स्वछता ही सेवा अभियान के तहत नपा द्वारा सफाई कर्मचारियों का कराया स्वास्थ परीक्षण
आगर मालवा/स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत शनिवार को नगर पालिका परिषद् आगर द्वारा सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इस अवसर पर सफाई मित्रों को सुरक्षा संबंधी सामग्री (सुरक्षा किट) वितरित की गई तथा उनके हित में संचालित विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुशाल सिंह डोडवे की उपस्थिति रही।
साथ ही स्वच्छता निरीक्षक बसंत डुलगज एवं एसके बेस्ट मैनेजमेंट टीम भी उपस्थित रही।
यह आयोजन सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं कल्याण को ध्यान में रखते हुए किया गया, जिससे वे समाज को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण प्रदान करने में और अधिक प्रभावी भूमिका निभा सकें।


















