अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

कोर्ट के आदेश से सरिया कबाड़ लोड वाहन को सुपुर्द किया गया , नहीं लगाया जुर्माना

WhatsApp Group Join Now

कोर्ट के आदेश से सरिया कबाड़ लोड वाहन को सुपुर्द किया गया , नहीं लगाया जुर्माना

अनूपपुर  15 जून को अमलाई पुलिस के द्वारा सरिया से लोड आयसर वाहन क्रमांक एमपी 20 जी बी 5468 को जप्त करते हुए कार्यवाही की थी जिसे न्यायालय द्वारा वाहन मालिक को सुपुर्द किया गया है, वहीं पूरे मामले के संबंध में किसी भी प्रकार कोई जुर्माना नहीं लगाया गया है

बताया जा रहा की गाड़ी तथा वाहन में लोड सरिया कबाड़ को लेकर थाने में अवैध शिकायत की गई थी, जिस पर कोर्ट द्वारा बिना किसी जुर्माने के वाहन मालिक को सरिया लोड कबाड़ को सुपुर्द किया गया है वहीं पुलिस द्वारा जो अच्छा कार्य करता है उन पर कार्यवाही करने में इतराती नहीं है और जो लगातार कॉलरी के सामानों को बेचकर इमारत बन बैठे कबाड़ चोरों को पुलिस अभय दान देते नजर आती है, उसका सच का सामना करने के लिए पुलिस अपने आप को अच्छा साबित करती है

जिसको लेकर न्यायालय के समक्ष सब दूध का दूध और पानी हो गया l

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment