अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

7 फीट लंबे घायल अजगर की सर्जरी: 21 टांके लगाकर बचाई जान

WhatsApp Group Join Now

7 फीट लंबे घायल अजगर की सर्जरी: 21 टांके लगाकर बचाई जान

नर्मदापुरम. मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां 7 फीट लंबे घायल अजगर की सफल सर्जरी की गई. यह सांप गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसकी जान बचाने के लिए पशु चिकित्सकों ने सर्जरी करने का निर्णय लिया. सांप की सर्जरी के दौरान, डॉक्टर अरविंद गुप्ता ने सांप के घायल हिस्से पर लोकल एनेस्थीसिया देकर सुन्न कर दिया. जिसके बाद डॉक्टर अरविंद गुप्ता के नेतृत्व में तीन सदस्यीय पशु चिकित्सकों की टीम ने सांप की सर्जरी की. करीब आधे घंटे तक चली सांप सर्जरी में सांप को 21 टांके आए. इस तरह डॉक्टरों की टीम ने सांप का ऑपरेशन किया और उसकी जान बचाई.

डॉक्टर अरविंद गुप्ता ने बताया कि सर्प मित्र के साथ कुछ लोग घायल अवस्था में एक सांप को लेकर अस्पताल आए. जांच में पाया गया कि सांप के ऊपर वाले हिस्से में ब्रेन के पास इंजरी है. जिससे सांप की मसल्स और स्किन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी. वह सांस नहीं ले पा रहा था.

हालत गंभीर होने के कारण तुरंत उसको ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया और लोकल एनेस्थीसिया देकर ऑपरेट किया गया. करीब आधे घंटे तक चले ऑपरेशन के दौरान अजगर के मलसल्स में 8 टांके ओर स्किन में 13 टांके आए हैं. इस तरह पूरी सर्जरी में सांप को टोटल 21 टांके आए.

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment