सुरेश चन्द्र सेठिया का निधन
रसमोहनी ग्राम के निवासी समाजसेवी एवं जैतपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन सेठिया के पिता सुरेश चंद्र सेठिया कल दिनांक 30-01-2025 को दोपहर देहावसान हो गया वे काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे । वो अपने पीछे पूरे परिवार को रोते बिलखते हुए छोड़ कर चले गए हैं
जैसे ही कल दोपहर उनके निधन का समाचार लोगों को मिला सभी स्तब्ध रह गए। सभी लोगों ने अपनी नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परम पिता परमेश्वर से अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने हेतु कामना की है। तथा शोकाकुल परिवार को इस वज्राघात सहने की शक्ति प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की है
अग्नि संस्कार आज सुबह उनके ग्रह गांव रसमोहनी में किया किया गया जिसमें जैतपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जय सिंह मरावी जयसिंह नगर क्षेत्र के विधायक मनिषा सिंह और बड़ी संख्या से रसमोहिनी और आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा स्वर्गीय सेठिया को नाम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की है लोगों शोक व्यक्ति किया है