सूरजपुर: सोनपुर धान खरीदी केंद्र पर हमालों का हंगामा, खरीदी प्रभारी पर 6 लाख से अधिक की गड़बड़ी का आरोप
सूरजपुर, 26 मई — सोनपुर धान खरीदी केंद्र का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कभी किसान तो कभी हमाल अपनी शिकायतों को लेकर कलेक्टरेट का रुख कर रहे हैं। सोमवार को हमालों का एक समूह जनदर्शन में पहुंचा और खरीदी प्रभारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की
हमालों ने आरोप लगाया कि खरीदी प्रभारी द्वारा मात्र 25 हमालों के नाम पर सांठगांठ कर 6 लाख रुपए से अधिक की हमाली राशि का आहरण किया जा रहा है, जबकि धान की भराई, तौल, सिलाई, ठुलाई और ट्रकों में लोडिंग का कार्य सैकड़ों हमालों द्वारा किया गया था। उनका कहना है कि 1 लाख 75 हजार से अधिक बोरियों की धान खरीदी में इतने कम हमालों का कार्य करना व्यावहारिक रूप से असंभव है।
शिकायतकर्ताओं का दावा है कि प्रभारी द्वारा चुने गए हमालों को प्रलोभन देकर शासन से प्राप्त राशि का गबन करने की साजिश की जा रही है। उन्होंने मांग की कि यदि सभी हमालों को नियमानुसार भुगतान नहीं किया गया, तो यह राशि किसानों को दी जाए जिन्होंने वास्तविक श्रम देखा है।
हमालों ने बताया कि कलेक्टर महोदय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में निष्पक्ष निर्णय लेता है या नहीं, क्योंकि सोनपुर धान समिति का यह मामला लगातार नया मोड़ ले रहा है।