गहरी पोखरा तालाबों में नहाने व जाने से बचे पुलिस अधीक्षक
थाना रामनगर जिला अनूपपुर
प्रायः यह देखा जाता है कि होली के दूसरे दिन रंग खेलने के बाद लोगों में नजदीकी पोखरी तालाबों में नहाने की परम्परा है
इसके लिए पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान (भा.पु.से.) के द्वारा निर्देशित किया गया है
इस तरह के सूचना बोर्ड तैयार कराकर इन्हें ऐसे गहरे पानी वाले स्थानों पर लगाया जाएगा
साथ ही इन स्थानों पर पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा ताकि लोगों के जीवन को सुरक्षित रखा जा सके एवं आम लोगों में संदेश जाए और सभी सुरक्षित होली मना सकें