अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

अपराधों की समीक्षा बैठक संपन्न: पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

WhatsApp Group Join Now

अपराधों की समीक्षा बैठक संपन्न: पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

अनूपपुर, 16 मई 2025 — पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में आज पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान के नेतृत्व में अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना व चौकी प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक में लंबित अपराधों, विशेष रूप से एससी/एसटी, एनडीपीएस एक्ट, माईनर एक्ट, गुमशुदगी, बलात्कार जैसे गंभीर मामलों की समीक्षा की गई।

डिजिटल टूल्स पर विशेष जोर

पुलिस अधीक्षक ने eSakshya, eRakshak, eVivechna एवं eProsecution जैसे आधुनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के उपयोग को बढ़ावा देने पर बल दिया। उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे Sakshya App के माध्यम से अपराध से संबंधित साक्ष्यों को रिकॉर्ड करें, जबकि Rakshak App के जरिये समन-वारंट की तामीली सुनिश्चित की जाए। Prosecution Portal के माध्यम से अभियोजन अभिमत प्राप्त करने एवं Vivechna App का अधिकतम उपयोग करने के निर्देश दिए गए।

CEIR पोर्टल पर गुम मोबाइलों की समीक्षा

बैठक में CEIR पोर्टल पर दर्ज गुम मोबाइल शिकायतों एवं रिकवरी की थानावार समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक ने 15 मई से 31 मई तक विशेष मोबाइल रिकवरी अभियान चलाने के निर्देश दिए

धारा 137(2) बीएनएस व माईनर एक्ट की समीक्षा

गुमशुदा व्यक्तियों के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए श्री उर रहमान ने शत-प्रतिशत रिकवरी सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने लोकेशन ट्रैकिंग व टीम रवाना करने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा। माईनर एक्ट के अंतर्गत चचाई, रामनगर और राजेन्द्रग्राम थाना प्रभारियों को कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश दिए गए, वहीं करनपठार की सराहना की गई।

एससी/एसटी एक्ट के मामलों का शीघ्र निराकरण
लंबित एससी/एसटी मामलों में जाति प्रमाण पत्र के अभाव के कारण हो रही देरी पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक ने लोक सेवा गारंटी के माध्यम से आवेदन कराकर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए

ट्रैफिक मित्र योजना को बढ़ावा
यातायात जागरूकता हेतु ट्रैफिक मित्र योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक ग्रामों में ट्रैफिक चौपाल लगाकर जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए गए।

उपस्थित अधिकारी

बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मन्सूरी, एसडीओपी श्री सुमित केरकेट्टा, श्रीमती आरती शाक्य, श्री नवीन तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक एन.एस. ठाकुर, रक्षित निरीक्षक श्रीमती ज्योति दुबे सहित सभी थाना व चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment