पुलिस अधीक्षक कोरिया के निर्देशानुसर पुलिस लाइन बैकुंठपुर में लिया गया जिले के निगरानी बदमाश संदिग्ध और सक्रिय चोरों की परेड
चोरों से हाउसिंग बोर्ड की चोरी के संबंध में की गई पूछताछ
कोरिया। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल और एसडीओपी बैकुंठपुर राजेश साहू, थाना प्रभारी बैकुंठपुर विपिन लकड़ा एवं साइबर प्रभारी विनोद पासवान और अन्य स्टाफ के द्वारा जिला कोरिया के निगरानी, माफी, संदिग्ध व्यक्ति, सजायाब, पुराने सक्रिय चोरों से पुलिस लाइन बैकुंठपुर में विस्तृत पूछताछ किया गया एवं उनका परेड लिया गया। यह चोरी की रोकथाम के लिए एक महत्तवपूर्ण कदम है। इस तारतम्य में संदिग्ध का फोटोग्राफ़ एवं उनके गुजर बसर की जानकारी ली गई
अभी हाल में ही हुए हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी एवं तलवापारा की चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस द्वार विवेचना क्रम में संदिग्ध व्यक्ति, बदमाशों की परेड एवं पूछताछ की कार्यवाही की गई, जिसमें थाना सोनहत, बैकुंठपुर, पटना, चरचा के लगभग 20 संदिगधों से पूछ्ताछ किया गया है एव संदिगधों को अवश्यक हिदायत दिया गया है