-
स्काउट्स-गाइड्स की प्याऊ सेवा का गन्ना जूस वितरण के साथ समापन
बैकुंठपुर, 30 मई 2025 – भीषण गर्मी में प्यासों को राहत देने के संकल्प के साथ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ कोरिया द्वारा संचालित 52 दिवसीय प्याऊ सेवा का आज भव्य समापन हुआ। जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर परिसर स्थित प्याऊ घर में समापन अवसर पर नि:शुल्क गन्ना जूस वितरण कर सेवा कार्य की पूर्णाहुति की गई।
यह सेवा अभियान 09 अप्रैल 2025 को राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार, जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त स्काउट जितेंद्र कुमार गुप्ता के आदेश पर जिला संगठन आयुक्त नागेश्वर साहू के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ था।
इस दौरान स्काउट्स-गाइड्स द्वारा नियमित रूप से शीतल पेयजल, गुड़, खीरा एवं समय-समय पर ठंडे शरबत का वितरण किया गया। आज समापन दिवस पर सिविल सर्जन डॉ. आयुष जायसवाल, जिला सचिव सुरेंद्र कुमार एवं स्कूल संचालक जितेंद्र कुमार (साईं बाबा एकेडमी, भैसवार) के सौजन्य से गन्ना रस वितरण किया गया।
इस अभियान में सहयोग प्रदान करने वाले प्रमुख सामाजिक सहयोगी रहे —
प्यारे लाल साहू उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत बैकुंठपुर,नरेंद्र कुमार गुप्ता अग्रहरि मेडिकल स्टोर,एम.एस. सुपरमार्ट,धर्मावती राजवाड़े (सदस्य, जनपद पंचायत बैकुंठपुर।
निःस्वार्थ सेवा देने वाले:
स्काउट-गाइड्स – सार्थक, अभय, कुलदीप, दुर्गेश, किशन, साधना, अल्फा, लक्ष्मी, प्रियाशा, अंजली, एकता, आराधना, नव्या, आरुषि, संध्या, प्रीति, ममता, श्वेता, निहारिका, रिमझिम, अंशिका, श्रेया, राधा, फलक, सुशीला, माही, पूर्णिमा, पायल सहित सभी को पूरे जिले से बधाई संदेश प्राप्त हुए हैं।
इस सेवा कार्य की सफलता पर कलेक्टर एवं पदेन संरक्षक चंदन संजय त्रिपाठी, सीईओ जिला पंचायत डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जिला मुख्य आयुक्त देवेंद्र तिवारी, प्रशिक्षण आयुक्तगण, विकासखंड सचिव, स्काउटर-गाइडर व विद्यालय प्राचार्यगणों ने समस्त प्रतिभागियों को शुभकामनाएं एवं साधुवाद प्रेषित किए हैं।
— स्काउट्स-गाइड्स का यह सेवा संकल्प सामाजिक समर्पण और अनुशासन की प्रेरक मिसाल बनकर उभरा है।