शिक्षिका पर डोली क्लर्क की नीयत: स्कूल में ही कर दिया ऐसा कांड, अब थाने पहुंचा मामला
लखनऊ। राजधानी के पुराने लखनऊ स्थित चौक इलाके में एक महिला शिक्षिका ने अपने ही विद्यालय के क्लर्क पर छेड़खानी और बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। महिला यशोदा इंटर कॉलेज में शिक्षिका है। जबकि उसके साथ ही विद्यालय में संजीव सक्सेना क्लर्क के पद पर पदस्थ है।
पीड़िता को दी धमकी
पीड़िता के मुताबिक संजीव से शिक्षिका की बातचीत नही होती है। बावजूद इसके क्लर्क संजीव महिला शिक्षिका को परेशान करता है। इसकी शिकायत पीड़ित ने स्कूल के प्राध्यापक के साथ संजीव के पत्नी और परिवार वालो को भी बताया था।
जिनके बाद से ही संजीव पीड़िता को और परेशान करने लगा जबकि उसके स्कूटी की चाबी गायब कर देना या फिर घर फूंक देने की धमकी देने शुरू कर दिया।