जमुना कोतमा क्षेत्र में कोयला मजदूर सभा और प्रबंधन के बीच सफल वार्ता सम्पन्न
कोतमा, 24 अक्टूबर 2025:
आज दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को जमुना कोतमा क्षेत्र के वी.आई.पी गेस्ट हाउस में कोयला मजदूर सभा और प्रबंधन के बीच एक सफल और सौहार्दपूर्ण वार्ता आयोजित की गई यह बैठक क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री कांत शुक्ला के नेतृत्व में हुई इस बैठक में कोयला मजदूर सभा द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों पर प्रबंधन ने अपनी पूरी सहमति दी, जिससे क्षेत्र के श्रमिकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई
बैठक में जिन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई, वे इस प्रकार थे:
सफाई कार्य
कोतमा गोविंदा उपक्षेत्र में सफाई का टेंडर हो चुका है, और एक माह के अंदर सफाई कार्य शुरू हो जाएगा
पदस्थापना और भर्ती:
प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि सभी फिल्टरप्लांट और कालोनियों के लिए पंप ऑपरेटर, वाल्व मेंन और फिटर के पदों पर शीघ्र ही नियुक्तियां की जाएंगी
नियमित पानी की आपूर्ति:
सभी कालोनियों में नियमित पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी, और पानी की आपूर्ति में कोई बाधा आने पर तुरंत समस्या का समाधान किया जाएगा
बिजली पोल स्ट्रेंथेनिंग
जमुना कोतमा क्षेत्र में बिजली पोल का सर्वे कर एक माह के भीतर स्ट्रेंथेनिंग कार्य शुरू किया जाएगा
प्रमोशन का आश्वासन
2026 के मेन पावर बजट के तहत पहले फेज का प्रमोशन 25 नवंबर 2025 को किया जाएगा
भुगतान का आश्वासन
मेडिकल बिल, टीए बिल और डीए बिल का भुगतान शीघ्र किया जाएगा, और यूनिफार्म का भुगतान भी 10 नवंबर तक पूरा किया जाएगा
कार्य के अनुसार सलेक्शन
ऐसे कर्मचारी जो दूसरे कैडर में कार्यरत हैं, उन्हें आवेदन के आधार पर वर्तमान पद पर नियुक्त किया जाएगा
स्वास्थ्य सेवाएं
संगठन ने बरतराई खदान में डॉक्टर की नियुक्ति की मांग की थी, जिस पर सी.एम.ओ. ने आश्वासन दिया कि 27 अक्टूबर 2025 से डिस्पेंसरी में डॉक्टर सप्ताह में 3 से 5 दिन उपलब्ध रहेंगे
बैठक में प्रबंधन की ओर से अजय कुमार साहब (जीएम ऑपरेशन), ज्योति कुमार (स्टॉफ ऑफिसर, एचआर), उप क्षेत्रीय प्रबंधक और सी.एम.ओ. सहित अन्य पर्सनल अधिकारी उपस्थित थे संगठन की ओर से श्री कांत शुक्ला के नेतृत्व में बिक्रम प्रसाद, रमाशंकर तिवारी, ऋषि नारायण तिवारी, राजकुमार शर्मा, विनय पांडेय, और अन्य कार्यकारी सदस्य उपस्थित रहे
सभा के अंत में सत्यप्रकाश साहब द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया और आभार प्रकट किया गया


















