दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में “बेस्ट नेचर कलेक्शन प्रतियोगिता” का सफल आयोजन
नन्हें बच्चों ने प्रकृति के प्रति प्रेम और सामाजिक जिम्मेदारी का किया सुंदर प्रदर्शन
मनेन्द्रगढ़। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में प्री-प्राइमरी कक्षाओं के नन्हे विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई “बेस्ट नेचर कलेक्शन प्रतियोगिता” एक यादगार अनुभव बन गई। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को प्रकृति के करीब लाना, उनमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उनके सामाजिक और भावनात्मक कौशल को सुदृढ़ करना था
प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने पत्तियाँ, फूल, बीज, पत्थर, छोटी टहनियाँ और अन्य प्राकृतिक वस्तुओं का सुंदर संग्रह प्रस्तुत किया। कुछ बच्चों ने अपने संग्रह के पीछे की कहानी भी साझा की – जैसे पेड़ के नीचे गिरी हुई विशेष पत्ती को संजोकर लाने का कारण या सुबह की सैर में मिली हुई अद्भुत आकृति वाली टहनी। इससे यह स्पष्ट हुआ कि बच्चों ने केवल वस्तुएं ही नहीं इकट्ठी कीं, बल्कि उनके साथ एक भावनात्मक जुड़ाव भी महसूस किया
विद्यालय के निदेशकों और शिक्षकों ने बच्चों की इस संवेदनशीलता और समर्पण की प्रशंसा की। प्रतियोगिता को बच्चों की सामाजिक सहभागिता, संचार कौशल, नेतृत्व, और टीमवर्क को बढ़ावा देने का एक सुंदर माध्यम बताया गया।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी इस प्रकार रहे
कक्षा – नर्सरी
प्रथम स्थान:- विराज सिंह
द्वितीय स्थान:- अयांश गुप्ता
तृतीय स्थान:- राम पांडे
कक्षा – केजी-1
प्रथम स्थान: काशवी सोनी और आत्मिका गुप्ता
द्वितीय स्थान: युग भारद्वाज और अंश कुशवाहा
तृतीय स्थान: ऐशनि नरूला और शिवांश शर्मा
कक्षा – केजी-2
प्रथम स्थान: ज़र्मीना हयात खान
द्वितीय स्थान: श्रीनिका पांडे
तृतीय स्थान: नित्या गुप्ता और आद्रिशा पांडे
विद्यालय की निदेशिका श्रीमती पूनम सिंह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा की
इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों को ना केवल प्रकृति से जोड़ती हैं बल्कि जीवन के उन मुल्यात्मक पक्षों से भी परिचित कराती हैं जो उन्हें एक अच्छा इंसान और जिम्मेदार नागरिक बनाते हैं। बच्चों में नियमों के प्रति समझ, संचार क्षमता, सहयोग की भावना, और नेतृत्व गुणों को प्रारंभिक अवस्था में विकसित करना अत्यंत आवश्यक है और यह प्रतियोगिता उसी दिशा में एक सार्थक प्रयास है।
विद्यालय परिवार की ओर से सभी प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं
आयोजन को शिक्षकों और अभिभावकों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ जिसने इसे और अधिक प्रभावशाली एवं प्रेरणादायक बना दिया। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल निरंतर ऐसे रचनात्मक प्रयासों के माध्यम से विद्यार्थियों में समग्र विकास की भावना को प्रोत्साहित कर रहा है। इस प्रतियोगिता ने साबित कर दिया कि जब बच्चों को सही दिशा और प्रोत्साहन मिले, तो वे ना केवल सीखते हैं बल्कि समाज को भी कुछ सिखा जाते हैं