अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

थाना रामनगर पुलिस की रात्रि गश्त में सफलता — स्थाई वारंटी आरोपी गिरफ्तार रिपोर्ट पंकज नामदेव संवाददाता

WhatsApp Group Join Now

थाना रामनगर पुलिस की रात्रि गश्त में सफलता — स्थाई वारंटी आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट पंकज नामदेव संवाददाता

अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी कोतमा के मार्गदर्शन में थाना रामनगर पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की। इस दौरान वारंटियों की तलाश के दौरान एक स्थाई वारंटी आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

 

गिरफ्तार आरोपी का नाम शशिल रत्न उर्फ बड़का टुडू, पिता स्व. लच्छू उरांव, उम्र 24 वर्ष, निवासी पंचायत भवन के पीछे, पुराना डोला थाना रामनगर है। आरोपी के विरुद्ध माननीय न्यायालय अरविंद कुमार वर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोतमा द्वारा अपराध क्रमांक 221/21 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि में स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

 

गिरफ्तार वारंटी को विधिवत कार्रवाई उपरांत न्यायालय कोतमा में प्रस्तुत किया गया।

 

कार्रवाई में शामिल पुलिस बल

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुमित कौशिक, एएसआई विनोद नाहर, प्रधान आरक्षक विनोद मिन्ज एवं आरक्षक अनुराग सिंह की सक्रिय भूमिका रही।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment