भालूमाड़ा पुलिस की तत्परता से मिली सफलता — गुमशुदा बालिका और महिला सुरक्षित दस्तयाब
अनूपपुर।भालूमाड़ा थाना पुलिस ने दो गुमशुदा व्यक्तियों को खोज निकालने में सफलता प्राप्त की है। इनमें एक नाबालिग बालिका और एक विवाहित महिला शामिल हैं। दोनों को सुरक्षित दस्तयाब कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया है।
थाना भालूमाड़ा में 28 अक्टूबर 2025 को फरियादी प्रेमलाल कोल निवासी छलका टोला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कोल (परिवर्तित नाम) मजदूरी के लिए घर से निकली थी, लेकिन कार्यस्थल पर नहीं पहुंची और वापस भी नहीं लौटी। पुलिस ने अपराध क्रमांक 469/2025 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर बालिका की तलाश प्रारंभ की। लगातार सर्चिंग और पूछताछ के बाद 31 अक्टूबर को गुमशुदा बालिका को छलका टोला क्षेत्र से बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
इसी प्रकार गुम इंसान क्रमांक 66/2025 में दर्ज महिला रुक्मणी केवट निवासी पोड़ी, जो 6 सितंबर से लापता थी, को भी पुलिस ने साईबर सेल की मदद से आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम से दस्तयाब किया।
भालूमाड़ा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है।
अहम भूमिका
थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विपुल शुक्ला, उपनिरीक्षक डी.एस. बागरी, सहायक उपनिरीक्षक रविशंकर गुप्ता, प्रधान आरक्षक कृपाल सिंह और महिला आरक्षक सुप्रिया त्रिपाठी की रही।


















