- डबरा में शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा, एसडीएम ने शीघ्र समाधान का दिया आश्वासन
संवाददाता भरत रावत
डबरा। आज दिनांक 7 नवंबर 2024 को शिक्षकों की विभिन्न लंबित समस्याओं के समाधान हेतु अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) डबरा, दिव्यांशु चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया। शिक्षकों ने जनवरी 2023 में 4% डीए वृद्धि का एरियर और जुलाई 2022 में पुनः 4% डीए वृद्धि के एरियर की मांग रखी। इसके अलावा 7वें वेतनमान के अंतर्गत दी जाने वाली 5 किश्तों में भुगतान को लेकर भी समस्याओं का उल्लेख किया गया। शिक्षकों का कहना है कि लगभग 20% शिक्षकों को अब तक पूरी किश्तें नहीं मिल पाई हैं, जिसके लिए उन्हें बार-बार विभाग के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
ज्ञापन में यह भी बताया गया कि ट्रेजरी से बिल बार-बार वापस आ जाते हैं, जिससे एरियर के भुगतान में अनावश्यक विलम्ब हो रहा है। अनुविभागीय अधिकारी डबरा ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा।
इस अवसर पर ममता राठौर (प्रांतीय प्रमुख, मध्य प्रदेश शिक्षक संघ), रानी शाक्य (संभागीय सदस्य), कुसुम रायकवार (सदस्य), ममता चौरसिया (ब्लॉक इकाई सदस्य), प्रदीप विशवारी, मनोज गुप्ता और मनोज श्रीवास्तव सहित अन्य शिक्षक संघ के सदस्य उपस्थित रहे।