अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

बिना परीक्षा में बैठे पास हो गए छात्र, स्कूलों ने दिया सर्टिफिकेट, कांग्रेस विधायक ने की जांच की मांग

WhatsApp Group Join Now

बिना परीक्षा में बैठे पास हो गए छात्र, स्कूलों ने दिया सर्टिफिकेट, कांग्रेस विधायक ने की जांच की मांग

जांजगीर-चांपा। पामगढ़ विकासखंड में 5वीं और 8वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में भारी अनियमितता सामने आई है. जिले के अधिकांश स्कूलों में छात्रों को मिली मार्कशीट में नाम, पिता का नाम और अंकों में गंभीर त्रुटियां पाई गई हैं. कई ऐसे छात्र हैं जिन्होंने परीक्षा में भाग ही नहीं लिया, फिर भी उन्हें पास घोषित कर दिया गया, जबकि परीक्षा में शामिल होने वाले कई बच्चे फेल कर दिए गए. इस लापरवाही के चलते 5वीं पास बच्चों का 6वीं में और 8वीं पास बच्चों का 9वीं कक्षा में प्रवेश अटक गया है.

अभिभावकों में आक्रोश, जांच की मांग

पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश ने शिक्षा विभाग पर आधी-अधूरी तैयारी के साथ शाला प्रवेश उत्सव आयोजित करने और बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम में भारी गड़बड़ी से बच्चों और अभिभावकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. इससे लोगों में भारी आक्रोश है. विधायक ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment