ओलंपियाड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
मनेन्द्रगढ़। सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त शहर के उत्कृष्ट विद्यालय दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में ओलंपियाड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होनहार विद्यार्थियों को विशेष प्रातः सभा में सम्मानित किया गया
अंतर्राष्ट्रीय एसओएफ ओलंपियाड संघ द्वारा प्रति वर्ष आयोजित होने वाली ओलंपियाड परीक्षाओं में क्रमशः हिंदी एवं सूचना तथा प्रौद्योगिकी विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों को विशेष प्रातः सभा में प्राचार्य डॉक्टर बसंत कुमार तिवारी द्वारा सम्मानित किया। डॉक्टर तिवारी ने विद्यार्थी जीवन में शिक्षकों के महत्व को लेकर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि एक विद्यार्थी के जीवन में उसके माता-पिता के बाद उनके गुरु ही हैं जो उन्हें खुद से ऊपर देखना चाहते हैं
विद्यार्थी जीवन किसी भी व्यक्ति के जीवन की नींव होती है। यह वह समय है जब बच्चे का व्यक्तित्व आचरण और विचारधारा का निर्माण होता है। इस जीवन में अनुशासन और शिक्षक दोनों अत्यंत महत्वपूर्ण है। शिक्षक विद्यार्थियों को सही राह दिखाते हैं। अच्छे संस्कार प्रदान करते हैं। वे असीम ज्ञान का स्रोत होते हैं जो हमें जीवन जीने की कला सिखाते हैं। शिक्षक स्वयं को गला कर अपने ज्ञान स्वरूप माटी से स्वस्थ समाज की नींव रखते हैं
वे अपनी निजी इच्छाओं का त्याग करते हैं। परिवार के समय का त्याग करते हैं। भावनात्मक त्याग करते हैं। शिक्षक धैर्य और सहनशीलता का पर्याय होते हैं और कभी-कभी बच्चों के अनुशासनहीन व्यवहार को भी सहन करते हैं
इस प्रकार शिक्षक सिर्फ ज्ञान नहीं देते अपितु अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा बच्चों की शिक्षा और संस्कारों को समर्पित कर देते हैं। प्राचार्य बसंत तिवारी ने अपने व्याख्यान के बाद विद्यालय के जुलाई माह के मासिक विषय ‘आई रीड ए बुक’ की घोषणा की
गौरतलब है कि इस माह विद्यालय के मासिक थीम के अनुसार बच्चे इस पूरे माह में किसी एक पुस्तक का पठन पूर्णतया समाप्त करेंगे और बाद में विद्यालय के पुस्तकालय में उस पुस्तक से संबंधित मूल्यांकन समीक्षा जमा करेंगे। इस विशेष घोषणा के बाद दोनों ओलंपियाड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। ओलंपियाड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं बर्बरीक, आइजा,नव्या अभिनव, मयंक, आद्या, आरव, अश्वनी, अरमान, शैली, रिया, व्योम, शानवी, मोहम्मद अब्दुल्लाह,स्तुति, श्यामक, नाज़ हुमैरा,अरनव, इयान,आराध्या, आरना, आफताब और समृद्धि
प्राचार्य ने सभी होनहार विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार, भविष्य में आपकी निरंतर सफलता और उत्कृष्ट प्रदर्शन की हार्दिक कामना करता है
इस विशेष सभा का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया