शाला प्रवेशोत्सव में खिले बच्चों के चेहरे
तिलक लगाकर विद्यार्थियों का किया गया स्वागत
मनेन्द्रगढ़/जनकपुर। वंदना शिशु शिक्षा निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल जनकपुर में शाला प्रवेशोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया
इस अवसर पर बच्चों का स्वागत , तिलक चंदन कर किया गया। माता पिता का सम्मान बच्चों द्वारा पुष्पगुच्छ दे कर कराया गया साथ ही संस्कारों से जोड़े रखने के लिये सभी बच्चों द्वारा अपने माता पिता का चरण स्पर्श कर आशीष लिया गया। इस अवसर पर प्राचार्या नीरजा सिंह द्वारा पढ़ाई का महत्व बताया गया साथ ही अपने संस्कारों से जुड़े रहने की बात कही गई मेहनत से शीर्ष तक पहुंचने का भी उपदेश दिया गया
बच्चों के हाथों के छाप लिए गया और मिष्ठान खिला कर सबका मुंह मीठा कराया गया। इस कार्यक्रम में प्राचार्या, शिक्षकगण और काफी संख्या में पालकगण उपस्थित रहे