- कन्या शिक्षा परिसर उमरिया में युवा टीम ने मनाया राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस
उमरिया- राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय उमरिया के मार्गदर्शन पर युवा टीम उमरिया द्वारा कन्या शिक्षा परिसर उमरिया में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पूरे देश में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों में कैंसर के प्रति जागरूक करना है।
कन्या शिक्षा परिषर प्राचार्य एके शुक्ला ने बच्चों को कैंसर से बचाव करने की विभिन्न चिकित्सा विधियों की जानकारी देते हुए इसकी रोकथाम के लिए कई उपाय बताए। उन्होंने कहा कि संतुलित आहार लेना, नियमित रूप से व्यायाम करना, धूमपान का सेवन न करना, फल व सब्जियां अधिक खाना औरा नियमित डॉक्टरी जांच करवाना जरूरी है। उन्होंने कहा, अगर हमारी आज की पीढ़ी इस रोग से जागरूक होगी, तभी हमारी आने वाली पीढ़ी इस रोग से मुक्त हो सकती हैं।
वालंटियर हिमांशु तिवारी ने विद्यार्थियों को साफ.-सफाई के साथ नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया। उन्होंने लीवर का कैंसर, मुंह का कैंसर की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि फेफड़ों का कैंसर, त्वचा कैंसर, स्तन कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर आदि सहित 100 से अधिक प्रकार के कैंसर हैं। आमतौर पर कैंसर के कोई विशिष्ट लक्षण नहीं होते हैं। इससे बचने के लिए संतुलित आहार, शारीरिक गतिविधियां जैसे सैर करना, दौड़ लगाना, योग, जिम करना आदि, तेज धूप से बचना, तंबाकू या तंबाकू उत्पादों का सेवन ना करना ओर समय-समय पर उचित कैंसर जांच से गुजरना चाहिए। अगर शुरुआती जांच में ही कैंसर की पहचान हो जाए तो इसका इलाज भी संभव है। उन्होंने सभी छात्रों को कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।इस दौरान विद्यालय प्राचार्य एके शुक्ला, शिक्षक अभिलाष कुमार नामदेव, धीरज पांडे, प्राची गुप्ता, वालंटियर हिमांशु तिवारी, खुशी सेन,मुस्कान महोबिया, विद्यालय विद्यार्थी रमिता सिंह संध्या सिंह शकुंतला सिंह संतरा सिंह अमृता सिंह वसुंधरा , वसुधा कोल, सुनैना सिंह जमुना कोल गंगा कोल दिव्या देवी एवं सभी छात्राएं उपस्थित रहे।