अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

छात्र-छात्राओं ने रुचि और क्षमता के अनुरूप किया विषय का चयन

छात्र-छात्राओं ने रुचि और क्षमता के अनुरूप किया विषय का चयन

अनूपपुर/02/फरवरी/शशिधर अग्रवाल/शासन के आदेशानुसार करियर काउंसलिंग मेला का शा,उ,मां, विद्यालय भाद में आयोजन किया गया ।करियर मेला का आयोजन प्राचार्य डॉक्टर अंजली सिंह के द्वारा आकर्षक और सुव्यवस्थित तरीके से मेला का आयोजन किया गया इस दौरान विद्यालय मे पढ़ने वाले कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का कैरियर मेला आयोजित किया गया संकुल केंद्र भाद के अंतर्गत आने वाले हाई स्कूल विद्यार्थी भी अपने शिक्षकों के साथ उपस्थित हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाद के शिक्षक कक्षा दसवीं और बारहवीं पढ़ाने वाले अपने विषय के मॉडल बनाकर प्रदर्शनी लगाए,प्रदर्शनी में प्रत्येक विषय के बाद उपलब्ध अवसर को दर्शाया गया। प्रदर्शनी में विषय गणित,विज्ञान,रसायन विज्ञान ,जीवविज्ञान ,राजनीति ,अर्थशास्त्र ,भूगोल वाणिज्य विषय विशेषज्ञों के द्वार,व्यावसायिक शिक्षा ,खेल- योग शिक्षकों के द्वारा बेहतर प्रदर्शनी लगाई गई। विद्यार्थियों द्वारा कैरियर वृक्ष रंगोली बनाई गई,विषय विशेषज्ञों के द्वारा विद्यार्थियों को साकारात्मक तरीके से गाइड किया गया। एसडीओपी कोतमा शाक्य मैम,आईटीआई कोतमा, पत्रकारिता से भगवान दास मिश्रा (पी एल बी)दीपचंद ट्रेनर पंकज सिंह धुर्वे गणित ट्रेनर, विधि क्षेत्र से, स्वास्थ्य क्षेत से एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहकर करियर मेला का संचालन रुचि पूर्ण तरीके से किया। विद्यार्थियों ने उत्सुकता से भरकर और उत्साह पूर्वक करियर मार्गदर्शन को आत्मसात किया।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV