इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्रों ने लिखी इबारत प्रो.राघवेंद्र मिश्रा
विभाग के पांच विद्यार्थियों ने यूजीसी-नेट में सफलता की हासिल:प्रो राघवेंद्र मिश्रा
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय (IGNTU), अमरकंटक के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के पांच छात्रों ने दिसंबर 2024 में आयोजित विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC-NET) में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय और विभाग का गौरव बढ़ाया। इनमें से चार छात्रों ने सहायक प्रोफेसर और पीएचडी दोनों के लिए पात्रता प्राप्त की है, जबकि एक छात्रा ने पीएचडी के लिए पात्रता प्राप्त की है।सहायक प्रोफेसर और पीएचडी दोनों के लिए क्वालिफाई करने वाले छात्र:
•अंशुल अग्रवाल
•संजीव कुमार
•सोनू गहलोत
•सृष्टि मिश्रा
जबकि पी. एच. डी. के लिए क्वालिफाई करने वाली छात्रा: आकांक्षा चितवन को विभाग की ओर से विभागाध्यक्ष और संकायाध्यक्ष प्रो राघवेंद्र मिश्रा ने बधाई देते हुए उन्हें जीवन में निरंतर सफल होने की शुभकामनाएं दी हैं. प्रो राघवेंद्र मिश्र ने कहा ये बच्चे आगे चल कर नई इबारत लिखेंगे साथ इन छात्रों से अन्यत्र बच्चों को भी सीखने को मिलेगा।प्रो मनीषा शर्मा ने कहा ये बच्चे आगे जाकर IGNTU का नाम रोशन करेंगे
विभाग के अन्य शिक्षकों सुश्री अभिलाषा तिर्की और डॉ वसु चौधरी ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस उपलब्धि पर विभागाध्यक्ष प्रो.राघवेंद्र मिश्रा ने कहा कि इस प्रतिष्ठित परीक्षा में विद्यार्थियों को निरंतर सफलता मिल रही है जो विभाग के लिए तो उपलब्धि है ही, साथ ही साथ इससे अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने आगे कहा कि विभाग इन परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों का मार्गदर्शन सहर्ष करता रहेगा।