अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल मनेन्द्रगढ़ के छात्रों ने ओलंपियाड परीक्षा में दिखाया कमाल

WhatsApp Group Join Now

दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल मनेन्द्रगढ़ के छात्रों ने ओलंपियाड परीक्षा में दिखाया कमाल

मनेन्द्रगढ़। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल मनेन्द्रगढ़ के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है

परीक्षा में विद्यार्थियों को उनकी विशिष्टता और उत्कृष्टता के आधार पर स्वर्ण पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। विशिष्टता का स्वर्ण पदक कक्षा दूसरी के रिशान सराफ और विधान गजवानी तथा कक्षा सातवीं के मोहम्मद अब्दुल्ला को प्राप्त हुआ वहीं उत्कृष्टता का स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों मे कक्षा दूसरी से प्रकृति सिधर, शोरजो पाल, वनीषा, कक्षा तीसरी से वैदिक तिवारी, रिदम अग्रवाल, जसनीत सिंह अरोरा, कक्षा चौथी से रेयांश पोद्दार, काशवी अग्रवाल, बर्बरीक चौहान कक्षा पांचवी से श्रव्या साहू, अर्पित पटेल, अरनिल कौर चावला, कक्षा छठवीं से आरना अग्रवाल, कनिष्का सराफ, नित्या गुप्ता
कक्षा सातवीं से श्यामक अग्रवाल, सन्वि केसरवानी, मोहम्मद अब्दुल्ला, आरव जैन कक्षा आठवीं से शांभवी शांडिल्य
और कक्षा दसवीं से लीजा दीवान शामिल हैं। विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों ने भी बड़ी संख्या में परीक्षा में भाग लिया और प्रमाण पत्र प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. बसन्त कुमार तिवारी ने सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि छात्रों की यह उपलब्धि पूरे विद्यालय के लिए गर्व की बात है। हमें विश्वास है कि वे आगे भी इसी तरह सफलता की नई ऊँचाइयाँ छुएंगे

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment