अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

विद्यार्थियों को सफलता के लिए सोशल मीडिया से दूरी जरूरी — जितेंद्र रजक

WhatsApp Group Join Now

विद्यार्थियों को सफलता के लिए सोशल मीडिया से दूरी जरूरी — जितेंद्र रजक

 

भालूमाड़ा। मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर कोशिश सेवा समिति कोटमा-कालरी द्वारा बाल शिक्षा निकेतन उत्तर माध्यमिक विद्यालय में किशोर बालक-बालिकाओं हेतु एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य विषय रहे — मेंटल हेल्थ, सोशल मीडिया का उपयोग-दुरुपयोग एवं साइबर सुरक्षा।

 

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य अनिल श्रीवास्तव ने की और इस प्रकार की जागरूकता गतिविधियों की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। इसके बाद थाना भालूमाड़ा से आरक्षक मोहित राणा ने विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा संबंधी सावधानियों की जानकारी दी।

 

समिति सदस्य रीनू जायसवाल ने बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा की, वहीं समिति के सचिव एवं पूर्व सदस्य बाल कल्याण समिति अनूपपुर जितेंद्र रजक ने सोशल मीडिया के उपयोग और दुरुपयोग पर विस्तार से विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहने और सोशल मीडिया से दूरी बनाकर अध्ययन पर ध्यान देना चाहिए, तभी वे वास्तविक सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

 

उन्होंने विद्यार्थियों से किसी भी समस्या या असुरक्षा की स्थिति में खुलकर पुलिस विभाग या समिति के सदस्यों से संपर्क करने की सलाह दी।

 

कार्यक्रम में समिति सचिव देवेंद्र जग, समाजसेवी सचिन जायसवाल, सहायक उप निरीक्षक चंद्रहास बांधेकर, प्रधान आरक्षक कृपाल सिंह बघेल, आरक्षक शुभम तिवारी सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की बालिकाएं दिशा वस्त्रकर एवं रानी केवट ने किया

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment