---Advertisement---

जल संरक्षण को लेकर विद्यार्थियों को किया गया जागरूक

Avatar
By
On:
  • अमृत 2.0 अभियान के तहत जल का महत्व और जल संरक्षण को लेकर विद्यार्थियों को किया गया जागरूक

रिपोर्टर -हुकुम सिंह

उमरिया जिले के नौरोजाबाद नगर परिषद के द्वारा अमृत 2.0 अभियान के तहत जल का महत्व और जल संरक्षण को लेकर वैष्णवी हायर सेकेंडरी स्कूल नौरोजाबाद के छात्र और छात्राओं को किया गया जागरूक, प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद की सयुंक्त टीम के द्वारा अमृत 2.0 अभियान के तहत जल का महत्व एवं जल संरक्षण को लेकर लगातार विद्यालयो में छात्र एवं छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है

आज दिनांक 8/11/2024 को नौरोजाबाद नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह, इंजिनियर संतोष पांडे, सहायक इंजिनियर आकाश यादव के द्वारा वैष्णवी हायर सेकेंडरी स्कूल नौरोजाबाद के छात्र एवं छात्राओं को नगर परिषद पाली मे बने जल शोधन संयंत्र ले जाकर जल के महत्व एवं जल संरक्षण को लेकर जागरूक किया गया

नगर परिषद नौरोजाबाद की सयुंक्त टीम के द्वारा छात्र-छात्राओं को समझाते हुए कहा गया की जल है तो कल है अर्थात अगर इस पृथ्वी में पानी नहीं रहेगा तो जीवन भी मुश्किल हो जाएगा, इस लिए हमको चाहिए की हम सभी लोग ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए, एवं जल को व्यर्थ ना बहाये, जल को ज्यादा से ज्यादा संरक्षित कर रखे,उन्होंने कहा की हम जल के प्रति अपने व्यवहार को बदलकर जल संरक्षित कर सकते हैं हम अपने दैनिक जीवन मे जैसे नहाना, कपड़े धोना, मवेशियों को नहलाना, पानी घर की साफ सफाई करना आदि अपनी सजगता से बहुत सारा पानी बचा सकते है आगे उन्होंने छात्र एवं छात्राओं को समझाते हुए कहा की इस जल शोधन संयंत्र से दूषित पानी को कैसे स्वच्छ किया जाता है ताकि लोग उसे पी सके, और स्वस्थ रह सके,

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
pasan
kotma
doomarkachar
bangawa
bijuri
amarkantak
dola
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (9) (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) (1)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (2) (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (4)
स्वतंत्रता दिवस (6)
स्वतंत्रता दिवस (5)
स्वतंत्रता दिवस (7)
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस pasan kotma doomarkachar bangawa bijuri amarkantak dola स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (9) (1) स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस (1) (1) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (2) (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (4) स्वतंत्रता दिवस (6) स्वतंत्रता दिवस (5) स्वतंत्रता दिवस (7) स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस
For Feedback - feedback@koyalanchalnews.in

Leave a Comment