अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

शासकीय तुलसी महाविद्यालय के सामने लोहे का धारदार बका लेकर मारपीट गाली गलौच एवं धमकी देने के प्रकरण में छात्र मय बका के आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now

शासकीय तुलसी महाविद्यालय के सामने लोहे का धारदार बका लेकर मारपीट गाली गलौच एवं धमकी देने के प्रकरण में छात्र मय बका के आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार

गुरूवार की दोपहर लालजी पटेल पिता मूलचन्द पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पोड़ीखुर्द अनूपपुर के द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह शासकीय तुलसी महाविद्यालय में एम.ए. द्वितीय वर्ष का छात्र है जो महाविद्यालय के प्रांगण में बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र सूरज श्रीवास्तव को गाली गलौच करने से मना करने पर सूरज श्रीवास्तव द्वारा कालेज के बाहर सड़क पर धारदार लोहे का बका लेकर मां बहन की गन्दी गन्दी गालियां देकर धमकी दी गई जो उक्त रिपोर्ट पर टी. आई कोतवाली अरविन्द जैन ने अपराध पंजीबद्ध किया जाकर सहायक संतोष वर्मा रीतेश सिहं, संदीप साहू अब्दुल कलीम ने आरोपी छात्र सूरज श्रीवास्तव पिता विजय श्रीवास्तव उम्र करीब 21 साल निवासी शान्ति नगर अनूपपुर से लोहे के धारदार बका जप्त किया जाकर गिरफ्तार किया गया है

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment