अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

कोल श्रमिकों की सुविधा के लिए धरना शुरू

कोल श्रमिकों की सुविधा के लिए धरना शुरू

रिपोर्टर हुकुम सिंह


उमरिया जिले के नौरोजाबाद में
कोयला मजदूर सभा (एचएमएस) के बैनर तले नौरोजाबाद उपक्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। संगठन के पदाधिकारी अपनी 32 सूत्रीय मांग को लेकर एकजुट हैं। आरोप है कि एसईसीएल प्रबंधन तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाते हुए मजदूर विरोधी नीतियों पर काम कर रहा है। इसका एचएमएस जोहिला क्षेत्र विरोध करता है। पूर्व में सौंपे गए ज्ञापन के आधार पर संगठन द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।मुख्य मांगों में संगठन ने कहा है – कि कुछ लोग कंचनखान में श्रमिकों के लिए आवंटित आवास किराये से दे रहे हैं। कई पात्रताधारी – श्रमिकों को यह सुविधा नहीं मिल पा रही है। ठेका मजदूरों का ठेकेदारों द्वारा सही पीएफ़ नहीं दिया जा रहा। सिक, सीएल, ईएल,

कोवला मजदूर सभा (एच.एम.एस.), जौहिला क्षेत्र

प्रत्येक माह कर्मचारियों का छूट रहा है अविलंब सुधार हो। नौरोजाबाद उपक्षेत्र में संवेदनसील पदों पर 3 वर्षों से अधिक एक ही टेबल पर कार्यरत कर्मचारियों का टेबल बदला जाये। नौरोजाबाद पश्चिम खान में जो कर्मचारी 6 दिन जिस कार्य पर जाता है उसे ही रविवार दिया जाये। कंचनपुर में पानी का छिड़काव, नौरोजाबाद साइडिंग रैक लोडिंग
में रेल कांटा की जांच, विंध्या खदान के बीच बरूआ नाला की मरम्मत, गेस्ट हाउस से रीजनल अस्पताल तक सड़क निर्माण, कंचनपुर से श्रमिकों की छंटनी रोकने, नौरोजाबाद साइडिंग में मोबाइल क्रशर का छह माह बिलिंग व वाहनों की जांच सहित खदानों में श्रमिकों को शासन के मापदंड अनुसार सुविधा प्रदान करने जैसे मुद्दे हैं।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV