---Advertisement---

खुशियों की दास्तान – प्रधान आरक्षक ने मिलाया बेट को मां से

News Desk
By
On:

विजय तिवारी

उमरिया थाना पाली मे पदस्थ प्रधान आरक्षक ने गुमषुदा बच्चें को उसके परिवार से मिलाकर मानवता की मिषाल पेष की है। बताया जाता है कि 10 सितंबर की दरमियानी रात 12 बजे थाना पाली में सूचना प्राप्त हुई की अज्ञात बच्चा हाईवे रोड के समीप रोता हुआ मिला।
गुमशुदा अज्ञात बच्चों की सूचना पाली थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक 157 शैलेंद्र दुबे रवाना होकर बच्चें से जाकर मिले।

भालूमाडा पुलिस से साधा संपर्क

अज्ञात बच्चे के पास पाली के कई नागरिक उपस्थित रहे।प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे के ने बच्चे से नाम पता पूछने पर बच्चा अपना नाम सनी सिंह पिता स्वर्गीय कमलेश सिंह उम्र 13 वर्ष निवासी बगडोगरा थाना भालूमाडा जिला अनूपपुर का होना बताया जिसके परिजनों से थाना भालूमाडा पुलिस के माध्यम से संपर्क किया गया ।

कपड़े एवं स्लीपर उपलब्ध कराकर उसकी मां के सुपुर्द किया गया

बच्चें को थाना पाली के समीप छात्रावास में ठहराया गया। 12 सितंबर को बच्चें की मां सुशीला बाई अपने गुमशुदा बेटे देख कर भावुक हो गई एवं पाली पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए खुशी-खुशी अपने घर की ओर रवाना हुई। बच्चें को थाना प्रभारी पाली मदनलाल मरावी द्वारा मानवता की मिसाल पेश करते हुए कपड़े एवं स्लीपर उपलब्ध कराकर उसकी मां के सुपुर्द किया गया। पुलिस की इस कार्य की नगर की वासी सराहना कर रहे हैं।

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
pasan
kotma
doomarkachar
bangawa
bijuri
amarkantak
dola
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (5)
स्वतंत्रता दिवस (7)
स्वतंत्रता दिवस (1) (1)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (3) (1)
स्वतंत्रता दिवस (4)
स्वतंत्रता दिवस (5) (1)
स्वतंत्रता दिवस (8) (1)
स्वतंत्रता दिवस (9) (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) (1)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (1) (2)
स्वतंत्रता दिवस (2) (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (4)
स्वतंत्रता दिवस (6)
स्वतंत्रता दिवस (5)
स्वतंत्रता दिवस (7)
स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस pasan kotma doomarkachar bangawa bijuri amarkantak dola स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (5) स्वतंत्रता दिवस (7) स्वतंत्रता दिवस (1) (1) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (3) (1) स्वतंत्रता दिवस (4) स्वतंत्रता दिवस (5) (1) स्वतंत्रता दिवस (8) (1) स्वतंत्रता दिवस (9) (1) स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस (1) (1) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (1) (2) स्वतंत्रता दिवस (2) (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (4) स्वतंत्रता दिवस (6) स्वतंत्रता दिवस (5) स्वतंत्रता दिवस (7)
For Feedback - feedback@koyalanchalnews.in

Leave a Comment