अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

चाकूबाज आरोपी गिरफ्तार रात 4 बजे घर में घुसकर जानलेवा हमला का

WhatsApp Group Join Now

चाकूबाज आरोपी गिरफ्तार
रात 4 बजे घर में घुसकर जानलेवा हमला का

कोतमा थाना अंतर्गत 12 मई की तड़के 4 बजे लहसुई कैंप में मामूली बात को लेकर आरोपी आकाश बर्मन 23 वर्ष निवासी नौरोजाबाद उमरिया के द्वारा विनोद चक्रधारी के घर खुलवाते हुए गाली गलौज कर जान से मार डालने की नीयत से चाकुओं से गोद डालने की वारदात की गई थी। अचानक हुई घटना से परिवार एवं पड़ोस में अफरातफरी मच गई थी।

एसडीओपी आरती शाक्य ने बुधवार को आरोपी आकाश बर्मन 23 निवासी वार्ड 1 नौरोजाबाद के कब्जे से धारदार हथियार चाकू को जप्त कर गिरफ्तार कर लिया है। आदतन आरोपी के खिलाफ धारा 296 331(6), 331 (7),109 बीएनएस एवं एसटीएससी एक्ट की धारा 3(2)5 के तहत मामला दर्ज किया गया था

घटना को लेकर एसडीओपी आरती शाक्य ने बताया कि आरोपी आकाश निवासी नरोजाबाद का रहने वाला है जिसकी रिश्तेदारी कोतमा वार्ड 8 मगरदा टोला में है जो विनोद चक्रधारी के घर आता जाता था । रविवार की रात को दोनों के बीच मामूली वाद विवाद हुआ और वापस चला गया। रात लगभग 4 बजे आरोपी ने दरवाजा खुलवाकर विनोद चक्रधारी को गाली गलौज कर धारदार चाकू से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला किया। चाकूबाजी से सीने ,पांव ,हाथ में एवं पेट में गंभीर चोट आई है जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। आरोपी को न्यायालय पेश किया गया। जमानत नामंजूर कर जेल भेजा गया। कार्यवाही के दौरान पुष्पराज सिंह, अम्बरीष वर्मा एवं मंगल सिंह धाकड़ शामिल रहे

जानलेवा हमला करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।आरोपी को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय पेश किया गया।
आरती शाक्य
एसडीओपी कोतमा

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment