अपशब्दों व जान से मारने की धमकी दिये जाने को लेकर आपराधिक प्रवत्ती के व्यक्ति को महाविद्यालय से निलंबन हेतु प्रदेश सचिव सचिन पटेल के नेतृत्व मे प्राचार्य को सौपा गया ज्ञापन
अनूपपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई प्रदेश सचिव सचिन पटेल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अपराधिक प्रवृत्ति के लोगो के द्वारा, जो कि दुर्भाग्य से शा. तुलसी महाविद्यालय के भी रेगुलर छात्र के रूप मे अध्ययनरत सूरज श्रीवास्तव बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र है।
जो सरे आम अध्ययनरत छात्र-छात्रो को माँ-बहन की गली एवं अनाब सनाब वक्ता रहता है. जिनको हमारे महाविद्यालय के छात्रो के द्वारा विरोध किये जाने पर अपने बाहरी गुण्डो के लेकर महाविद्यालय के ही नियमित अध्ययनरत छात्रो को धारदार हथियार बाका लेकर मारने की कोशिश करता है। जिसका एफआईआर अनूपपुर कोतवाली में भी किया गया है। ऐसे अपराधी घटना का वीडियो भी बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसे अपराधी प्रवृत्ती के लोगो को महाविद्यालय से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाना चाहिए
यदि महाविद्यालय प्रशासन 2 दिवस के अंदर आयसे अपराधी प्रवत्ति के लोगो पर कार्यवाही नही करती तो भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी समस्य जबावदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी।
मुख्य रूप की उपस्थित रहे महाविद्यालय अध्यक्ष राहुल वर्मा, महाविद्यालय उपाध्यक्ष नागेंद्र सेन, महाविद्यालय सचिव अजय चौधरी, सह सचिव राहुल पटेल, लालजी पटेल, कविता जायसवाल, साक्षी गुप्ता, प्रियांशी तिवारी,रजनी सिंह, रोशनी जायसवाल आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।