रमजान में मस्जिदों के लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध की मांग, संस्कृति बचाओ मंच के समर्थन में उतरे संत समिति के प्रदेश अध्यक्ष अनिलानंद
भोपाल। उत्तरप्रदेश राज्य की तरह मध्यप्रदेश में भी रमजान में मस्जिदों पर लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध की मांग उठी है। पवित्र माह रमजान में लाउडस्पीकर मुद्दे को प्रदेश के संस्कृति बचाओ मंच ने उठाया है। मंच ने लाउड स्पीकर पर प्रतिबंध लागने की मांग की है। लाउडस्पीकर के बदले सबके पास उपलब्ध मोबाइल फोन के अलार्म से काम चलाने कहा है।
संस्कृति बचाओ मंच के संयोजक चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि- नमाज में साउंड तेजी से बज रहा है। तय पैमाने पर ही लाउडस्पीकर बजे यह मांग लोग संस्कृति बचाओ मंच से कर रहे हैं। मस्जिदों के अंदर लाउड स्पीकर पर हमें कोई आपत्ति नहीं है, ऊपर के माइक उतारना चाहिए।
लाउडस्पीकर को लेकर प्रशासन समान व्यवहार बरते नहीं तो नवरात्रि में 6 आरतियों में लाउडस्पीकर बजेंगे। संस्कृति बचाओ मंच के समर्थन में संत समिति के प्रदेश अध्यक्ष उतरे है। महंत अनिलानंद महाराज ने कहा- इस समय परीक्षा का दौर चल रहा है।
लाउडस्पीकर को लेकर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन है। डॉ मोहन यादव के भी निर्देश हैं। प्रशासन ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है। शासन-प्रशासन यह सब देखें। गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाए।