कांग्रेस की रैली मे शामिल होंगे प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी
•रानी दुर्गावती से शुरू होगी संविधान बचाओ रैली, गांधी चौक मे आमसभारिपोटर हुकुम सिंह
उमरिया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी आगामी 27 मई को उमरिया मे आयोजित पार्टी की संविधान बचाओ रैली मे शिरकत करेंगे उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि केन्द्र की मोदी सरकार की मनमानी के कारण देश के लोकतंत्र और संविधान पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है देश की संवैधनिक संस्थाओं का भाजपाईकरण किया जा रहा है सत्तापक्ष के नेता और मंत्री मद मे चूर होकर लगातार देश के लिये समर्पित सेना के अधिकारियों का सार्वजनिक मंचों से अपमान कर रहे हैं ऐसे शर्मनाक कृत्यों मे लिप्त लोगों को दण्डित करने की बजाय प्रधानमंत्री उनका संरक्षण कर रहे हैं सरकार द्वारा इन घटनाओं पर चुप्पी साध लेने की वजह से न्यायपालिका को स्वयं संज्ञान लेकर हस्ताक्षेप करना पड़ रहा है ऐसी परिस्थितियों को देखते हुए कांग्रेस द्वारा 27 मई को प्रात: 11 बजे नगर के रानी दुर्गावती चौक से संविधान बचाओ रैली निकाली जायेगी जिसमे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, एआईसीसी के सचिव व संगठन प्रभारी रणविजय लोचव, जिला संगठन प्रभारी श्रीमती अनुभा मुंजारे, सह प्रभारी नीरज सिंह, विधायक फुंदेलाल सिंह समेत जिले व संभाग भर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने कांग्रेसजनो से अधिकाधिक संख्या मे पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है