एनएसएस का राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर/ सम्मेलन 2 से 8 मार्च तक अमरकंटक मे
कलेक्टर ने व्यवस्थाओ के सम्बंध मे अधिकारियो को दिए निर्देश
अनूपपुर 1 मार्च 2025/ मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर/ सम्मेलन 2 से 8 मार्च 2025 तक जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक में आयोजित किया जा रहा है।
अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के संगठन व्यवस्था अंतर्गत अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड के अमरकंटक के मेला ग्राउंड में आयोजित शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना युक्त विश्वविद्यालयो से लगभग 600 छात्र- छात्राएं एवं एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी, जिला संगठक भाग लेंगे।
शिविर के दौरान विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता जागरूकता, सोखता गढ्ढे का निर्माण, स्वास्थ्य, वित्तीय साक्षरता, मतदाता जागरूकता, आदि अन्य श्रमदान एवं स्थानीय कार्य व्यवस्था अनुसार जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ बौद्धिक सत्र में विभिन्न विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा विचार रखे जाएंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार द्वारा किया जाएगा। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने अमरकण्टक मे राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय शिविर की व्यवस्थाओ के संबंध मे सर्व सम्बंधितो को निर्देशित किया है।