राज्य शासन ने बढ़ाया गौशालाओं का शालाओं का अनुदान
[ शैलेंद्र जोशी ]
धार जिले में संचालित हो रही गौशालाओं को लेकर कलेक्टर प्रियंका मिश्रा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभिषेक चौधरी उपसंचालन पशुपालक डॉक्टर राकेश सिंह सिसोदिया और विभिन्न गौशालाओं के संचालक उपस्थित रहे बैठक में बताया गया कि जिले की कल 65 पंजीकृत गौशालाएं हैं जिनमें 33 अशासकीय और 32 शासकीय गौशालाएं सम्मिलित है उनके खातों में गो संवर्धन बोर्ड भोपाल द्वारा सहायता राशि भेजी जाती है
इनमें चार और शासकीय गौशालाओं का पंजीयन अभी होना शेष है पशु संचालक सिसोदिया ने बताया कि अनुदान भुगतान मार्च और अप्रैल 2025 से लंबित थे जिसे अब तय सुधा दरों पर दिया जाएगा मार्च तक के लिए ₹20 रुपया प्रतिदिन तथा अप्रैल 2025 से यह ₹40 रुपया प्रतिदिन गोवंश के हिसाब से दिया जाएगा इस नई दर में ₹5 ₹ श्रमिक 15 रुपया पशु आहार तथा ₹20 चारा पानी के लिए निर्धारित किए गए हैं मनरेगा के तहत राज्य शासन के द्वारा कुल 58 गौशालाओं का निर्माण किया गया है
जिनमें से चार गौशालाओं का कार्य अभी बाकी है बैठक में कुछ गौशालाओं की भूमि पर अतिक्रमण की बात का मुद्दा भी रखा गया इस पर कलेक्टर ने सभी गौशाला संचालक को को भूमि के समस्त अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा सरदारपुर स्थित गौशाला को विशेष संरक्षण देने का प्रस्ताव पारित किया गया कलेक्टर ने संचालकों को अपनी भूमि पर औषधीय पौधों का रोपण करने का सुझाव दिया चरागाहों के विकास के लिए सीईओ जिला पंचायत को निर्देशित किया गया बाउंड्री वॉल के लिए विधायक तथा सांसद निधि के प्रयोग की बात कही और शासकीय गौशालाओं ने बाउंड्री वालों की मांग रखी जिस पर कलेक्टर ने कहा कि इसका निर्माण जल्द संसद या विधायक निधि से कराया जा सकता है गोपाल कृष्ण गोपाल गौशाला द्वारा फिनायल कास्ट और साबुन जैसी उत्पाद तैयार किए जाने को लेकर सराहना की गई बैठक में इस मॉडल को अन्य गौशालाओं में भी लागू करने के लिए कहा गया राष्ट्रीय आजीविका मिशन ने तकनीकी और आर्थिक सहायता प्रदान करने की बात कही