हिंद कोयला मजदूर सभा के संघर्ष से मिल मजदूरों को न्याय और उनका हक नाथू लाल पांडे
मजदूरों के हक के लिए हमेशा संघर्ष जारी रहेगा श्रीकांत शुक्ला
जमुना कोतमा क्षेत्र के सभी सम्माननीय साथियों।बड़े हर्ष के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि विगत दिनों पूर्व कोयला मजदूर सभा(एचएमएस) के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला जी के नेतृत्व में 13 दिनों का भूख हड़ताल एवं क्रमिक अनशन किया गया था
उसके फलस्वरूप क्षेत्र में कार्यरत 132 लोडर भाइयों के एमजीबी, बेसिक में जोड़कर इस माह भुगतान किया जा रहा है। जिसकी लड़ाई विगत दो वर्षों से लगातार कोयला मजदूर सभा (एचएमएस)श्रमसंघ द्वारा एरिया से लेकर बिलासपुर मुख्यालय तक लड़ाई लड़ा गया। जिसमें एसईसीएल के महामंत्री एवं जेबीसीसीआई सदस्य माननीय नाथूलाल पांडे जी के सहयोग एवं अथक प्रयास से इतनी बड़ी लड़ाई क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्लाजी अपने साथियों को लेकर लड़े जिसका परिणाम जो काम असंभव, लोडर भाइयों को 2017 से एमजीबी को बेसिक में जोड़ने के उपरांत लोगों को अंडरग्राउंड अलाउंस वीडीए एसडीए और रिटायरमेंट के बाद पेंशन में काफी बढ़ोतरी होगी। इतना ही नहीं माननीय पांडे जी एवं शुक्ला जी ने कहा की 2017 से रिटायरमेंट हुए लोगों के एरियर्स का एक- एक पैसा कर्मचारियों को दिलवाएंगे साथ ही उनके पेंशन रिवाइज भी एमजीबी जोड़ने के बाद पेंशन रिवाइज कराएंगे
यह लड़ाई जमुना कोतमा क्षेत्र के सभी श्रमिक साथियों के बदौलत लड़ाई को जीता गया है और शुक्ला जी द्वारा कहा गया है कि जो मार्च का वेतन अप्रैल में भुगतान होगा उसमें सभी लोडरो का एक मुश्त एरियर्स का भुगतान कराया जाएगा। साथ ही जिन सर्वेयरों को 2011 एवं 2016 में ग्रुप C से B में बेसिक फिक्सेशन किया गया है, उसके एरियर्स भुगतान की लड़ाई लगातार जारी रहेगा। कोयला मजदूर सभा (एचएमएस) के सभी श्रमवीर साथियों से अपील है कि एचएमएस यूनियन के साथ आप लोग ज्यादा से ज्यादा संगठित होकर साथ दें जिससे संघ बड़ी से बड़ी लड़ाई लड़कर मजदूरों का हक दिलवा सके। साथियों जैसा की आप सभी को मालूम है कि एसईसीएल के सीएमडी साहब द्वारा 26 जनवरी 2025 को एसईसीएल के 10000 कर्मचारीयों की पदोन्नति निकालने का आदेश जारी किया गया था। किंतु जमुना कोतमा क्षेत्र में कुछ ही पदोन्नति आदेश नहीं निकाले गए ।जिसके ऐवज में प्रबंधन पर श्री शुक्ला जी दबाव बनाए हुए हैं
कि यदि दिनांक 16/2/25 तक सभी पदोन्नति आदेश नहीं निकाला जाता तो जमुना कोतमा क्षेत्र में पुनः आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। साथ-साथ आज एक और खुशखबरी कंपनी मुख्यालय बिलासपुर की तरफ से संघ को प्रदान किया गया है। की हमारे संगठन के श्री अशोक जायसवाल जी (क्लर्क) जमुना यूजीआरऒ की 2 साल अतिरिक्त नौकरी बढ़ गई। दरअसल जमुना कोतमा में क्षेत्र के कामगारों से संबंधित मुद्दों को लेकर जो हड़ताल दिनांक 21/12/24 से 23/12/24 को हुआ था उसमें बिंदु क्रमांक 6 में श्री अशोक जयसवाल की मार्कशीट का वेरिफिकेशन करा कर कंपनी मुख्यालय भेजा जाना था। चूंकि जयसवाल जी के जन्मतिथि में त्रुटि थी जो 18/01/1965 था उसके अनुसार वे 31/01/ 2025 को सेवानिवृत हो गए किंतु मार्कशीट में दर्ज जन्मतिथि 18/02/1967 के अनुसार मुख्यालय बिलासपुर में वेरिफिकेशन उपरांत उनके सेवाकाल की अवधि 2 वर्ष बढ़ गया है। जो कि कोयला मजदूर सभा (एचएमएस) के जेबीसीसीआई सदस्य माननीय नाथू लाल पांडे जी के अथक प्रयास से संभव हो पाया है। आदरणीय पांडे जी ने लगातार कंपनी मुख्यालय मे कई बार जाकर जयसवाल जी के मार्कशीट वेरिफिकेशन के लिए अमूल्य समय दिया जैसा कि उनके लिए संघ का प्रत्येक कर्मचारी महत्वपूर्ण है। कंपनी मुख्यालय बिलासपुर में नाथूलाल पांडे जी के समक्ष एसईसीएल सीएमडी एवं डीटी साहब ने जमुना कोतमा क्षेत्र के प्रबंधन को फटकार लगाते हुए कहा कि जो सही कार्य है उन कार्यों को ही केवल करने में रुचि रखें। ना कि गलत कार्य को करने में ।इसके लिए कोयला मजदूर सभा जमुना कोतमा क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला जी के साथ समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों ने आदरणीय सीएमडी साहब, डीपी साहब, एवं नाथूलाल पांडे जी का धन्यवाद किया