अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

मृतक कोदीबाई पाव के आश्रित को एक करोड रू एक्सग्रेसिया 15 लाख और रोजगार देने का श्रीकांत शुक्ला ने किया मांग अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचा प्रबंधन का कोई व्यक्ति

WhatsApp Group Join Now

मृतक कोदीबाई पाव के आश्रित को एक करोड रू एक्सग्रेसिया 15 लाख और रोजगार देने का श्रीकांत शुक्ला ने किया मांग

अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचा प्रबंधन का कोई व्यक्ति

जमुना कोतमा एस ई सी एल के ज़मुना कोतमा क्षेत्र मे कार्यरत ज़न रल मजदूर श्रीमती कोदी बाई पाव,उम्र 58 वर्ष कोल इन्डिया के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के दिनांक 22 मार्च की शाम को गेस्ट हॉउस मे आगमन की तैयारी मे भोजन निर्माण कार्य मे संलग्न थी. उसकी ड्यूटी सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक था दोपहर 12 बजे उसे बेचैनी महसूस हुआ और चक्कर आया उस वक्त क्षेत्र के कई बड़े अधिकारी गेस्ट हॉउस मे मौजूद थे एवं कई वाहन भी परिसर मे थे किंतु प्रबंधन की लापरवाही एवं एक श्रमिक के प्रति उदासीन आचरण के कारण उसे एक साधारण से कमरे मे रेस्ट करने के लिये भेज दिया गया किंतु उसके बाद किसी ने उसकी सुध नही लिया जबकि 5 मिनट की दूरी मे क्षेत्रीय चिकित्सालय स्थित हैं किसी अधिकारी ने कोई मदद उसका नही किया, क्योकि वह एक मजदूर आदिवासी महिला थी 2.30 बजे दोपहर के बाद कोई कर्मी उसको देखने गया तब उसे अचेत देख चिकित्सालय ले जाया गया चिकित्सालाय के रिकार्ड मे अंकित समायानुसार 3.10 बजे दोपहर चिकित्सालय लाया गया जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित किया इसी तरह किसी अधिकारी के साथ हुआ होता तब तुरंत चिकित्सा सुविधा देते हुये क्षेत्र के पूरे अधिकारी सहयोग मे एकत्र हो ज़ाते

इस मामले मे ज़मुना कोतमा क्षेत्र के कोयला मजदूर सभा के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री श्रीकांत शुक्ला ने बताया की यह घटना बहुत ही दुखद हैं एक आदिवासी महिला के साथ प्रबंधन ने भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया है ज़िससे एक आदिवासी महिला श्रमिक की मौत हुई हैं ज़िसकी जांच हेतु उच्च प्रबंधन को संघ शिकायत करा जांच की मांग करेगा.श्रीमति कोदीबाई के आश्रित को कंपनी के प्रावधान अनुसार 1 करोड रूपये और एक्सग्रेसिया का 15 लाख रूपये और एक आश्रित को एक माह के भीतर रोजगार देने की मांग संघ करता हैं और भविष्य मे पीडित परिवार को संघ पूर्ण सहयोग करेगा ताकि क्षेत्र के हमारे श्रमिक कर्मी के आदिवासी परिवार को न्याय मिल सके

मृतक परिवार से मिलकर न्याय दिलाने का दिया भरोसा श्रीकांत शुक्ला

जैसा की आप सभी को पहले से ज्ञात करवाया गया है की मृतक कोदीबाई पाव को प्रबंधक द्वारा किसी प्रकार कि सहायता न मिलने पर एचएमएस संगठन के अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने प्रबन्धन कि रव्या देखा गया एवं बिना किसी देरी के तुरंत उनके निज़निवास, दरका टोला जो की केसवाही रोड सेमरिया चौराहा पहुँच कर उनके परिवार कि सदस्यों से मिले एवं शोक पे डूबे मृतक के परिवार को संतावना श्रीकांत शुक्ला कौशलाधीस द्विवेदी, सहायक सचिव जेसीसी सदस्य उमेश मिश्रा एवं पूर्व वरिष्ठ पदाधिकारी हटकेश्वर मिश्रा द्वारा दिया गया एवं मृतक के परिवार को संतावना देते हुए कंपनी द्वारा मृतक के परिवार को देह संस्कार के लिए 1 लाख 15 हज़ार एवं ग्रुप बीमा के तहत 1 करोड़ एवं Ex Gratia के 15 लाख रुपए के बारे में अवगत कराया गया एवं मृतक कोदीबाई के छोटे बेटे जिनकी उम्र 25 वर्ष है उसे जल्द से जल्द नौकरी दिलाने का एवं हर समय मृतक के परिवार के साथ खड़े रहने का भरोसा दिया गया जिसे देख केर मृतक का बेटा श्रीकांत शुक्ला के गले लग कर रोने लगे यूनियन द्वारा प्रबंधन के इस रवैया को की प्रबंधन के कोई भी सदस्य मृतक के परिवार से नहीं मिले इसकी निंदा कर उचित करवाही की माँग करता है जो कामगार हमारे बीच सालो से काम करते है उनके बताये समस्यों पर ध्यान न देना एवं किसी प्रकार कि सहायता न दिया जाता प्रबन्धन द्वारा किए इस रवैया को यूनियन कदाचार की श्रेणी में देखता है एवं उचित कारवाही की माँग करता है

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment