कई श्रमिक हितों की बिंदुओं पर प्रबंधन से बनी सहमति: श्रीकांत शुक्ला
जमुना कोतमा क्षेत्र के प्रिय श्रमवीर साथियों
आज 12 जून 25 को महाप्रबंधक कार्यालय में आई आर वार्ता संपन्न हुई बैठक में निम्न बिंदुओं पर सहमति बनी जो इस प्रकार है
1_क्षेत्र के132 लोडर भाइयों के MGB के एरियर्स का भुगतान जून पैड इन जुलाई में हरहाल में हो जाएगा।
2_ज को क्षेत्र के स्टॉफ/कामगारों की पदोन्नति सूची सोमवार 16.6.25को एवं बचे हुए पोस्ट की सूची 30 जून तक प्रकाशित कर दी जाएगी।
3_ज को क्षेत्र के तमाम ऐसे कामगार जो अपने डिजीग़नेशन से हटके दूसरे पदों पर कार्यरत है उन सभी कर्मचारियों की लिस्ट एकत्र कर वर्तमान में कार्यरत पदों पर एप्रूवल लेकर पद परिवर्तन किए जाने पर सहमति बनी है।
4_श्री मुन्ना यादव एवं रवि शाहू के बेसिक सुधार संबंधी कमेटी बनकर बेसिक सुधार कर एरियर्स का भुगतान जून पैड इन जुलाई में कर दिया जाएगा।
5_श्री मति विद्या सिंह की एज सुधार संबंधी प्रक्रिया चालू है प्रबंधन द्वारा डेढ़ माह के अंदर ऐज सुधार करने का पूर्ण आश्वासन संगठन को दिया गया है।
6_प्रबंधन द्वारा जमुना के दो क्लब एवं भालूमाड़ा के क्लब की रिपेयरिंग कराकर नई क्लब कमेटी बनाकर क्लब संचालित करने का आश्वासन प्रबंधन द्वारा संगठन को दिया गया है।
7_प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि ज को क्षेत्र के सभी इकाइयों में नया वाटर कूलर उपलब्ध कराकर पीने के शुद्ध पानी की सप्लाई चालू करवा दी जाएगी।
8_मीटिंग में यह भी तय हुआ कि पाथर खेड़ा दफाई में कम पावर का लगा ट्रांसफार्मर को कल दिनांक 13.6.25 को चेंजकर कोरवा से लाए गए अच्छे छमता वाले ट्रांसफार्मर को लगाया जाएगा जिससे वहां के कर्मचारियों को विद्युत कटौती की परेशानी से तुरंत मुक्ति मिल जाएगी।
9_आज की वार्ता में यह भी तय हुआ है कि क्षेत्र में मेन पावर के आधार पर सीलिंग फैन का रिक्वायरमेंट बिलासपुर भेजकर एप्रुवल लेकर सभी कर्मचारियों के सर्वे ऑफ फैन को बदलकर नया सीलिंग फैन इश्यू किया जाएगा।
10_आज के वार्ता में पुरजोर तरीके से मांग रखी गई कि क्षेत्र का उत्पादन एवं डिस्पैच काफी बेहतर हुआ है अतः कामगारों को संडे एवं पी एच डी के लाभ से वंचित न किया जाय । क्षेत्र के सभी कामगारों को संडे एवं पी एच डी बहाल किया जाय।
11_प्रबंधन के साथ सहमति बनी है कि 2023 के पूर्व कंपनी द्वारा गैस का दाम कम दिया जा रहा था जबकि गैस महंगे दाम पर मिल रही थी ऐसे पिछले 5 साल का आकलन कर कामगारों को हुए नुकसान की छति पूर्ति राशि का एक मुस्त भुगतान किया जाय।
प्यारे कामगार साथियों कोयला मजदूर सभा एच एम एस आप सभी के मूलभूत सुविधाओं की लड़ाई के लिए हमेशा तत्पर रहा है और आगे भी रहेगा यही वजह है कि आप 10 कदम आगे आकर संगठन से जुड़कर संगठन को मजबूत कर रहे है हमारा आपसे आग्रह है कि ये सिलसिला थमना नहीं चाहिए। संगठन हमेशाआप के साथ खड़ा रहकर दुख सुख का साथी रहेगा और बनेगा इन्हीं विनम्र बातों के साथ मजदूर के मजदूरीयत को सलाम के साथ इंकलाब जिंदाबादएच एम एस यूनियन जिंदाबादआपका जनसेवक श्री कांत शुक्ला अध्यक्ष को म सभा HMS ज को क्षेत्र