भव्य क्लश यात्रा से संगीत मय श्री मद्भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
रिपोटर हुकुम सिंह
उमरिया जिले के जनपद पंचायत करकेली के अंतर्गत ग्राम सिंपामर में ओमप्रकाश सिंह राजपूत जी निज निवास पर संगीत मय श्री मद्भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया है
दिनांक 19.5.2025 से 25-5-2025 रविवार तक, कार्यक्रम समय दोपहर 3:00 बजे से स्वयं 7:00 बजे तक
संगीत मय श्री मद्भागवत महापुराण महापुराण कथा शुरू हुई, इससे पहले कलश यात्रा शिव मन्दिर सिलौड़ी से निकाली गई सर पर कलश यात्रा धारण कर महिलाएं पुरुष सैकड़ों के संख्या में शामिल हुई,, यह कलश यात्रा शंकर भोलेनाथ मंदिर जी का पूजा अर्चना कर कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया, यह कलश यात्रा शंत शिरोमणि श्री श्री 1000 श्री भगत गिरी ( बच्चू महाराज) जी के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ बड़े हर्षोल्लास निकाली गई साथ में महंत श्री रतन गिरि जी, एवं हरिद्वार से धाम से पधारे हुए राघवेन्द्र गिरि महाराज जी, एवं कुल पौराणिक श्री होत्री प्रसाद त्रिपाठी महाराज जी,शामिल रहे वही आचार्य पुरुषोत्तम तिवारी पूजा कराई, मुख्य यजमान ओमप्रकाश .श्रीमती रानी सिंह कलश यात्रा का नेतृत्व करते हुए गांव में भ्रमण किया बैंड बाजे के साथ धार्मिक जयकारों के साथ ग्राम के मुख्य मार्गो से होकर कथा स्थल सिद्ध महाराज मंदिर पहुंची वहां सिद्ध महराज जी का पूजा अर्चना कर कथा स्थल पहुंची
कथावाचक- कटनी से पधारे हुए कथा व्यास श्री शालिग्राम तिवारी महाराज जी का ग्रामीणों ने स्वागत सम्मान किया पहले दिन कथा वाचक ने श्री मद्भागवत संगीत मय महापुराण का महत्व व उनके आध्यात्मिक पहलुओं पर प्रकाश डाला, उन्होंने बताया कि श्री मद्भागवत कथा जीवन का धर्म भक्ति और ज्ञान से जोड़ने का माध्यम है महाराज जी ने बताया कि कल 20 मई से 3:00 बजे से 7:00 तक भागवत कथा कही जाएगी ,भगवान शिव के चरित्र,उनकी करुणा व भक्ति के संदेशों को सरल शब्दों में प्रस्तुत किया। कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे यह आयोजन ग्रामीणों के बीच समर्पण व एकता का प्रतीक बना सभी ने श्री मद्भागवत महापुराण के माध्यम से अपने अपने जीवन को आध्यात्मिक रूप से समृद्ध बनाने का संकल्प लिया अंत में आरती कर प्रसादी वितरण की गई जिसे आए हुए श्रद्धालूओं ने बड़े भाव के साथ प्रसाद ग्रहण किया
यह कथा 25 मई दिन रविवार को पूर्णाहूति ,26 मई दिन सोमवार गौतरपण एवं भंडारा प्रसाद ,का आयोजन, एवं 26 मई को जबारा विसर्जन किया जाएगा