श्रद्धा, भक्ति और सेवा का अद्भुत संगम: मानपुर थाना परिसर में धूमधाम से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव
कृष्ण कुमार उपाध्याय मानपुर बांधवगढ़ उमरिया
मानपुर – चैत्र शुक्ल नवमी के पावन अवसर पर मानपुर थाना परिसर एक अद्वितीय आध्यात्मिक रंग में रंगा नजर आया। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धाभक्ति के साथ मनाया गया। थाना प्रभारी के नेतृत्व में समस्त स्टाफ द्वारा रामचरितमानस का 24 घंटे का अखंड पाठ, सुंदरकांड, हवन, पूजा-अर्चना तथा भव्य भंडारा आयोजित किया गया
संकटमोचन के जयकारों से गूंजता परिसर
एक दिव्य ऊर्जा से परिपूर्ण था, जहाँ श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया और पुण्यलाभ अर्जित किया। मानपुर थाना का यह आयोजन न केवल धार्मिक भावना का प्रतीक बना, बल्कि पुलिस-जनसंपर्क की एक प्रेरणादायक मिसाल भी पेश की
धर्म और कर्तव्य का संगम: मानपुर थाना में गूंजे संकटमोचन के जयकारे
मानपुर जिलेभर में जहाँ श्री हनुमान जन्मोत्सव की धूम रही, वहीं मानपुर थाना परिसर में इसका भव्य और अलौकिक रूप देखने को मिला। थाना प्रभारी और समस्त पुलिस बल ने मिलकर 24 घंटे का अखंड रामायण पाठ, सुंदरकांड, आरती और विशाल भंडारा आयोजित कर क्षेत्रवासियों के लिए आस्था और सेवा का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया
संकटमोचन की स्तुति में गूंजता थाना परिसर श्रद्धा से सराबोर दिखा, जहाँ हर उम्र के श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यह आयोजन दर्शाता है कि पुलिस सिर्फ कानून की रक्षा ही नहीं करती, बल्कि समाज के सांस्कृतिक और धार्मिक मूल्यों की रक्षा में भी अग्रणी भूमिका निभाती है