रूह कंपा देने वाला हादसा… घर में घुस गई तेज रफ्तार कार, दो महिला समेत 4 गंभीर रूप से घायल
सरगुजा. छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में रविवार दोपहर रूह कंपा देने वाला भीषण हादसा हो गया. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर घर में जा घुसी, इस दौरान मौजूद परिवार के लोग दुर्घटना का शिकार हो गए. दो महिला समेत चार गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ड्राइवर को पीटना शुरू कर दिया. स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल मौके पर मौजूद है. घटना दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम कंठी की है.
जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार दोपहर करीब 3 बजे की है. महिलाएं और बच्चे घर के बरामदे में मौजूद थे. इसी दौरान मैनपाट से अंबिकापुर जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर घर के आंगन में घुस गई. हादसे में दो महिला और दो बच्चे घायल हो गए. एक महिला के सिर फट गया,
तो दूसरी महिला का पैर कट गया है. घटना के बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. वहीं टक्कर और चीख-पुकार सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई.