अनूपपुर में मानवता का जज्बा जीवित — सड़क दुर्घटनाओं में सात युवाओं ने बचाई जान, बने राहवीर
अनूपपुर जिले के सात युवाओं ने सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की सहायता कर उनकी जान बचाकर मानवता की अनूठी मिसाल पेश की है। कठिन परिस्थिति के समय इन युवाओं द्वारा घायलों को तत्काल अस्पताल पहुँचाया गया, जिससे उनकी जान सुरक्षित हो सकी। इन कार्यों को देखते हुए सभी युवाओं को “राहवीर” सम्मान के लिए प्रस्तावित किया गया है
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान (IPS) के निर्देशन में इन युवाओं का विवरण तैयार कर प्रशस्ति हेतु भेजा गया है। उन्होंने कहा कि जो जीवन बचाए, वही सच्चा मानव धर्म निभाता है और ऐसे कार्यों को सम्मानित किया जाना आवश्यक है, ताकि अन्य लोग भी प्रेरित हों
राहवीर बने
महेंद्र (अनूपपुर), रमाधार रजक (पसला), प्रफुल्ल प्रजापति (सिलपुर कोतमा), अनिकेत कुमार (कोतमा), सुदर्शन प्रसाद लोनी (कोतमा), राहुल सोनी (बिजली ऑफिस के पास कोतमा) और गजेंद्र कुमार मिश्रा (फुलकोना रामनगर)
राहवीर अभियान का उद्देश्य दुर्घटना के बाद “गोल्डन ऑवर” में घायल व्यक्ति को तत्काल चिकित्सा सहायता दिलाकर जीवन बचाने की संभावनाओं को बढ़ाना है
अनूपपुर पुलिस ने जिलेवासियों से अपील की है कि सड़क दुर्घटना देखने पर घायलों की समय पर मदद करें और राहवीर अभियान से जुड़कर समाज में मानवता का संदेश फैलाएं


















