तेज रफ्तार पिकअप ने TVS एक्सल सवारों को रौंदा, तीन युवकों की मौके पर मौत
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा पिकअप और टीवीएस एक्सल के बीच हुई जोरदार टक्कर के कारण हुआ. वहीं हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश देकर मामला शांत करा दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम साढ़े 5 बजे के आसपास टीवीएस एक्सल में सवार होकर तीन ग्रामीण श्याल लाल राठिया, निवासी सपनई, निरंजन राठिया, आनंद राम निवासी कुमीबहाल किसी काम के सिलसिले में झारगुडा जा रहे थे.
तीन ग्रामीण जब अडबहाल के पास पहुंचे ही थे तभी सामने की तरफ से आ रहे पिकअप क्रमांक सीजी 13 एव्ही 6980 के चालक ने तेज और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार तीनों ग्रामीणों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे तीनों की मौत पर ही मौत हो गई.