गिग/प्लेटफार्म वर्कर्स के ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन हेतु विशेष पंजीकरण शिविर का आयोजन 01 जून तक
अनूपपुर 28 मई 2025/ संगठित एवं असंगठित क्षेत्रों के साथ-साथ गिग/प्लेटफार्म वर्कर्स सहित सभी श्रेणियों के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु योजनाओं के प्रभावी वितरण के लिए एक व्यापक राष्ट्रीय डेटाबेस ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से तैयार किया जा रहा है। राज्य शासन द्वारा गिग/प्लेटफार्म वर्कर्स की सामाजिक सुरक्षा लक्षित करते हुए इस श्रेणी के श्रमिकों को संबल योजना से जोड़ा गया है। उन्हें ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत किया जाएगा और पहचान पत्र प्रदान किए जाएंगे।
अनूपपुर जिले के नगरीय निकायों में नगरपालिका कार्यालय एवं कार्य स्थल पर तथा ग्रामीण क्षेत्रो में जनपद पंचायत मुख्यालय एवं ग्राम पंचायतों में 01 जून 2025 तक विशेष पंजीकरण शिविर आयोजित कर (विशेषकर उन स्थानों पर जहां गिग/प्लेटफार्म वर्कर्स सेवाएं दे रहे हों) गिग/प्लेटफार्म वर्कर्स का ई-श्रम व संबल पोर्टल पर पंजीकरण कर परिचय पत्र प्रदान किया जाएगा।