अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

शंकरगढ़ प्राथमिक शाला में विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ आयोजन

WhatsApp Group Join Now

शंकरगढ़ प्राथमिक शाला में विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ आयोजन

मनेन्द्रगढ़/बेलबहरा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलबहरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शंकरगढ़ प्राथमिक शाला में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों ने समाज सेवा के विभिन्न कार्यों में भाग लिया और ग्राम पंचायत के सहयोग से जन समुदाय में जागरूकता फैलाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया जिसमें स्वयंसेवकों के द्वारा नशा मुक्ति रैली, स्वच्छता अभियान जैसे सामाजिक कार्य किये गये। शिविर के नियमानुसार प्रतिदिन प्रभात फेरी बौद्धिक चर्चा और नुक्कड़ नाटक इत्यादि कार्यक्रम किए जाते थे। संस्था के प्राचार्य बलराज पाल द्वारा प्रतिदिन छात्रों से भेंट मुलाकात कर स्वयं सेवकों को राष्ट्र सेवा के बारे में बताया गया की यह सेवा सर्वोपरि है। यह शिविर आपके जीवन का अमूल्य योगदान होगा। प्रतिदिन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलबहरा के द्वारा दो महिला स्टाफ द्वारा स्वयंसेवकों को नाश्ता एवं भोजन बनवाने के लिए पूर्ण योगदान मिलता था। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ और स्थानीय लोगों के द्वारा किया गया। उन्होंने इस प्रकार के शिविर के आयोजन की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों में समाज सेवा के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी का विकास होता है। शंकरगढ़ पंचायत के सरपंच फूल सिंह द्वारा स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी गई और बीच-बीच में आकर बौद्धिक चर्चा में सम्मिलित होकर स्वयंसेवकों को राष्ट्र सेवा के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
शिविर के समापन अवसर पर विद्यालय के छात्रों और स्थानीय समुदाय के बीच एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। शिविर शंकरगढ़ क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण योगदान साबित होगा। इस प्रकार का उद्बोधन सरपंच द्वारा दिया गया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन ना केवल छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना बल्कि समुदाय के लिए भी एक सकारात्मक संदेश दिया कि जब हम सब मिलकर कार्य करते हैं तो समझ में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई बेलबहरा के कार्यक्रम प्रभारी नित्यानंद द्विवेदी के द्वारा शिविर के अपने सहयोगी व्याख्याता मंजू बघेल एवं रवि राजवाड़े सहित सभी ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया गया।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment