अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

बसंत पंचमी पर बेटियों के लिए विशेष कान छेदन समारोह, अब तक 500 से अधिक बच्चियों का हुआ संस्कार

बसंत पंचमी पर बेटियों के लिए विशेष कान छेदन समारोह, अब तक 500 से अधिक बच्चियों का हुआ संस्कार

संबाददाता / डबरा / भरत रावत/ दिनांक, 03.02.2025

बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर रतनलाल सर्राफ एंड सन्स में विशेष कान छेदन समारोह आयोजित किया गया। सुबह 10 बजे से शुरू हुए इस आयोजन में अब तक 500 से अधिक बच्चियों के कान छेदे जा चुके हैं, और यह संख्या 500 तक पहुंचने की उम्मीद है। वही प्रतिष्ठान की संचालिका मधु अग्रवाल ने बताया कि यह परंपरा पिछले पांच वर्षों से निरंतर जारी है। उन्होंने इस आयोजन को बेटी के जन्मदिन का पावन उत्सव बताते हुए समाज में संस्कार और परंपराओं को सशक्त बनाने का प्रयास बताया है।

वही पर बतादे की समारोह की शुरुआत पंडित रमणकांत पांडेय शास्त्री द्वारा विधि-विधान से मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ हुई। इस दौरान कान छिदवाने आई बच्चियों का भी पूजन किया गया। इस पावन अवसर पर प्रतिष्ठित सर्राफा कारोबारी सुजीत अग्रवाल समेत समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन को लेकर उपस्थितजनों ने कहा कि बसंत पंचमी पर ऐसे संस्कारिक कार्यक्रम समाज में सुख, समृद्धि और शांति लाते हैं और इन्हें निरंतर जारी रहना चाहिए

बाइट: 1 मधु अग्रवाल / संचालिका रतन सर्राफ एंड सन्स।

बाइट: 2 पंडित रमणकांत पांडे शास्त्री डबरा।

बाइट: 3 मनोज कुमार / कान छेदने वाला।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV