01 जून से जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होगा विशेष आधार कैंप-कलेक्टर
सभी विभागीय अधिकारी ई-ऑफिस प्रणाली का व्यवस्थित एवं सुचारू रूप से करें संचालन-कलेक्टर
कलेक्टर ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
अनूपपुर 19 मई 2025/ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने कहा है कि जिले में आधार कार्ड में त्रुटियों एवं अपूर्ण जानकारी के कारण जिले के अनेक नागरिक शासन की विभिन्न कल्याणकारी एवं जनहितैषी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए 01 जून से जिले के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष आधार पंजीयन एवं सुधार कैंप आयोजित किए जाएंगे।
कलेक्टर ने जिला गवर्नेंस मैनेजर को निर्देशित किया कि 25 मई तक सभी नगरीय क्षेत्रों के वार्डों एवं ग्राम पंचायतों के अनुसार कैंप का विस्तृत कैलेंडर तैयार कर लिया जाए, जिससे प्रत्येक क्षेत्र में नियत तिथि पर कैंप आयोजित किए जा सकें। उन्होंने कहा कि इन कैंपों का संचालन पूर्णतः सुचारू, पारदर्शी एवं नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखकर किया जाए तथा अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी पहुँचाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
बैठक में वन मंडलाधिकारी अनूपपुर श्री विपिन पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर श्री कमलेश पुरी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ श्री सुधाकर सिंह बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी श्रीमती अंजली द्विवेदी सहित जिले के सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने ई-ऑफिस प्रणाली की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यालयीन कार्यों को आधुनिक, पारदर्शी और दक्ष बनाने हेतु ई-ऑफिस प्रणाली का पूरी जिम्मेदारी के साथ संचालन किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी शीघ्र अपना डिजिटल हस्ताक्षर बनवाएं तथा समस्त पत्राचार एवं फाइलों में हस्ताक्षर डिजिटल माध्यम से ही करें, जिससे कार्यों में गति और पारदर्शिता बनी रहे।
कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि यदि आवश्यक हो तो विभागीय लिपिकों को ई-ऑफिस प्रणाली की पुनः प्रशिक्षण देकर दक्ष किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी को ई-ऑफिस की प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी जाए, ताकि यह प्रणाली जिले में सफलतापूर्वक और सुचारू रूप से लागू की जा सके। साथ ही कलेक्टर ने अपर कलेक्टर को निर्देशित किया कि वे विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण कर ई-ऑफिस क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति का जायजा लें।
कलेक्टर ने जिले के समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारियों एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से समग्र आईडी के माध्यम से आधार ई-केवाईसी की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि शासन की योजनाओं का त्वरित लाभ नागरिकों को दिलाने हेतु ई-केवाईसी कार्य में तीव्रता लाते हुए शीघ्रता से सभी पात्र नागरिकों का आधार से ई-केवाईसी पूर्ण किया जाए।
बैठक में कलेक्टर ने जनजातीय कार्य विभाग द्वारा नीट एवं जेईई की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पाठ्यपुस्तकों एवं अध्ययन सामग्री क्रय की प्रक्रिया की भी जानकारी ली। उन्होंने सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग को निर्देश दिए कि कोचिंग कक्षाओं का विधिवत संचालन सुनिश्चित किया जाए तथा विद्यार्थियों की नियमित प्रगति के लिए प्रति सप्ताह विषयवार टेस्ट का आयोजन कर मूल्यांकन किया जाए। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
बैठक में कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के सभी शासकीय अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकीय सेवाएं समयबद्ध, सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण रूप से उपलब्ध कराई जाएं।
उन्होंने कहा कि समस्त चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी निर्धारित समय पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करें तथा मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने हेतु अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करें। कलेक्टर ने अस्पतालों में मूलभूत सुविधाओं की सतत् निगरानी रखने, दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए कारगर व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी एवं ग्रामीण 2.0 के अंतर्गत सर्वे कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारियों एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया कि पात्र हितग्राहियों का सर्वे कार्य शीघ्र पूर्ण कर मई माह के भीतर प्रस्ताव शासन को भेजा जाए।
उन्होंने कहा कि योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु समयबद्ध कार्य आवश्यक है, जिससे पात्र परिवारों को शीघ्र आवासीय लाभ मिल सके।
कलेक्टर ने वन विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र विभाग सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।