अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

जिले के चिरमिरी में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

WhatsApp Group Join Now

जिले के चिरमिरी में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

साइबर अपराध, महिला सम्मान और नशा मुक्ति पर दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

 

एमसीबी/चिरमिरी। वार्ड क्रमांक 34 के पुराना गोदरीपारा क्षेत्र में रविवार को एक विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में सुरक्षा जागरूकता, सामाजिक उत्तरदायित्व और सामुदायिक सतर्कता को बढ़ावा देना था।

कार्यक्रम में चिरमिरी थाना प्रभारी विजय सिंह ने अपने संबोधन में उपस्थित नागरिकों, स्कूल एवं कॉलेज विद्यार्थियों, महिलाओं और युवाओं को समाज में बढ़ते साइबर अपराध, ऑनलाइन ठगी, महिला एवं बाल सुरक्षा, सड़क सुरक्षा तथा नशे की लत से बचाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में साइबर ठगी के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। अपराधी अब लोगों को सोशल मीडिया, ऑनलाइन शॉपिंग और बैंकिंग के जरिए निशाना बना रहे हैं। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को सतर्क रहकर अपने निजी डाटा और बैंक विवरण को साझा करने से बचना चाहिए। विजय सिंह ने कहा कि छोटे-छोटे एहतियाती कदम जैसे OTP साझा ना करना, संदिग्ध लिंक पर क्लिक ना करना और बच्चों को इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग सिखाने से बड़ी घटनाओं को रोक सकते हैं।

थाना प्रभारी ने यातायात सुरक्षा पर भी जोर देते हुए कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट केवल कानून नहीं है बल्कि जीवन रक्षा के कवच हैं। उन्होंने युवाओं से अनुरोध किया कि वे तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलाने जैसी खतरनाक प्रवृत्तियों से दूर रहें।

इस अवसर पर पार्षद राहुल भाई पटेल ने हाल ही में वार्ड के तालाब में हुई एक दुखद घटना का उल्लेख करते हुए बताया कि कुछ दिन पूर्व एक युवक की डूबने से मृत्यु हो गई थी जिसे समय रहते बचाया नहीं जा सका। इस घटना से सबक लेते हुए उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से वाटर सेफ्टी लाइफबॉय रिंग्स (Water Safety Lifebuoy Rings) प्रदान की जिन्हें थाना प्रभारी विजय सिंह के माध्यम से वार्डवासियों को सौंपा गया।

राहुल पटेल ने कहा कि यह कदम सामुदायिक सुरक्षा की दिशा में एक छोटा पर महत्वपूर्ण प्रयास है। भविष्य में यदि कोई व्यक्ति जलाशयों या तालाबों में संकट में फँसे तो इन रिंग्स की मदद से उसकी जान बचाई जा सकेगी। उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय नागरिकों को भी सुरक्षा उपकरणों का सही उपयोग सीखना और बच्चों को पानी के आसपास सतर्क रहना सिखाना चाहिए। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों ने भी अपने विचार साझा करते हुए पुलिस प्रशासन की इस पहल की सराहना की। लोगों ने कहा कि इस तरह के जनजागरूकता कार्यक्रमों से समाज में सुरक्षा और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलता है।

इस अवसर पर वार्ड के अनेक गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, महिलाएँ एवं युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में थाना प्रभारी और पार्षद ने मिलकर सभी को सुरक्षा की शपथ दिलाई कि वे स्वयं सतर्क रहेंगे और दूसरों को भी जागरूक करेंगे।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment