अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

एसपी ने निभाया मानवता का फर्ज: हादसे में घायल तड़प रहा था शख्स, महिला पुलिस अधिकारी ने समय पर पहुंचाया अस्पताल

WhatsApp Group Join Now

एसपी ने निभाया मानवता का फर्ज: हादसे में घायल तड़प रहा था शख्स, महिला पुलिस अधिकारी ने समय पर पहुंचाया अस्पताल

नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में आज नरसिंहपुर एसपी मृगाखी डेका ने जनसेवा देश भक्ति के नारे में हकीकत का अमलीजामा पहना दिया। जी हां ये हकीकत है, जब एसपी मृगाखी डेका आने वाली 9 तारीख को गाडरवारा आ रहे सीएम की व्यवस्थाओं का जायजा लेने गाडरवारा जा रही थी, तभी करेली और गाडरवारा के बीच सड़क किनारे किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल लोग पड़े थे।

एसपी ने इसके बाद तत्काल अपना वाहन रुकवाया और जनसेवा का भाव दिखाते हुए अपनी गाड़ी से घायलों को समय रहते करेली के शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां घायलों का इलाज जारी है। इसके बाद एसपी मृगाखी डेका गाडरवारा की ओर रवाना हो गई। महिला पुलिस अधिकारी ने लोगों को संदेश दिया कि अगर सड़क पर कोई व्यक्ति घायल या प्रताड़ित हैं तो आगे आकर उसकी तत्काल मदद करनी चाहिए।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment