UP में कहीं गर्मी का बरपेगा कहर तो कहीं मिलेगी राहत, प्रदेश के कई इलाकों में बरसेंगे बदरा, 17 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी
लखनऊ. यूपी में बीते कुछ दिनों से गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश और तूफान का असर देखने को मिला है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत थी. लेकिन अब भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. लू का कहर जारी है. ऐसे में प्रदेश के कई इलाकों में कुछ घंटे बाद बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से छुटकारा मिलेगा. हालांकि, 17 जिले में अब भी हीटवेव के कहर का एहसास करना होगा.
बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में कल यानी 12 जून को बारिश की संभावना जताई है. हालांकि, कई जिलों के लिए हीटवेव का येलो अलर्ट भी जारी किया है. जहां अब गर्मी का कहर देखने को मिलेगा, वे ललितपुर, झांसी, जालौन, महोबा, हमीरपुर, इटावा, कानपुर, बांदा, चित्रकूट,फिरोजाबाद, मैनपुरी,आगरा, हाथरस, अलीगढ़ और मथुरा हैं. वहीं वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, सोनभद्र, चंदौली, बस्ती, देवरिया, कुशीनगर और महराजगंद में बदली की वजह से हल्की राहत मिलेगी.