समस्याओं का समाधान संवाद और सहभागिता से ही संभव-विधायक श्रीमती रेणुका सिंह
दलहन-तिलहन की खेती अपनाना होगा, जल को बचाना होगा -कलेक्टर
![]()
कोरिया
आज सोनहत विकास खण्ड के ग्राम कटगोड़ी में आयोजित सुशासन तिहार के तीसरे चरण के तहत समाधान शिविर में भरतपुर-सोनहत विधानसभा के विधायक श्रीमती रेणुका सिंह ने
ग्रामीणों से कहा कि समस्याओं का समाधान संवाद और सहभागिता से ही संभव है।उन्होंने जल संरक्षण को जीवन रक्षा से जोड़ते हुए कहा कि ‘पानी की हर बूंद की कीमत है। हमें इसे संजोकर रखना होगा।’ उन्होंने फसल चक्र परिवर्तन, विशेषकर दलहन, तिलहन जैसी पारंपरिक फसलों की पुनः खेती पर बल दिया
उन्होंने हाल ही में हुए पहलगांव आतंकी हमले का जिक्र करते हुए, जवानों के सम्मान में गांव-गांव तिरंगा यात्रा निकालने का सुझाव दिया ताकि देशभक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचे
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने सभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि सुशासन तिहार के पहले चरण में मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जिले में ‘संवाद से समाधान’ की भावना को मूर्त रूप देने के लिए ‘समाधान ऑन व्हील’ और ‘सुशासन संगवारी’ जैसे नवाचारों का गठन किया गया था। ‘समाधान ऑन व्हील’ के माध्यम से दूरस्थ ग्रामों में जाकर आवेदन प्राप्त किए गए, जबकि जरूरतमंद नागरिकों के लिए ‘सुशासन संगवारी’ ने मार्गदर्शन और सहायता प्रदान की
कलेक्टर ने शिविर में मौजूद नागरिकों से जल संरक्षण में सहयोग की अपील करते हुए कहा, हमें सिर्फ सरकार पर निर्भर नहीं रहना चाहिए, बल्कि स्वयं भी मिलकर जल बचाने के उपाय करने चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाएं घरेलू जल उपभोग में बड़ी भूमिका निभाती हैं, इसलिए ‘नारी शक्ति से जल शक्ति’ अभियान को जन- आंदोलन बनाना होगा। उन्होंने आवा पानी झोंकी अभियान को जनभागीदारी के तहत करने पर जोर दिया
कलेक्टर ने धान के बदले वैकल्पिक फसलों जैसे दलहन व तिलहन अपनाने की अपील की। उन्होंने उदाहरण देकर कहा, भोजन में सिर्फ चावल नहीं खाते, थाली में चावल के अलावा दाल, सब्जी भी परोसा जाता है। इसलिए धान की रकबा को कम करते हुए दलहन, तिलहन, सब्जी, उद्यानिकी फ़सलो को लेना आवश्यक है
समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के बारे में जानकारी साझा की।अधिकारियों ने बताया कि जो समस्याएं स्थानीय स्तर पर निराकृत नहीं हो सकीं, शासन स्तर से निराकरण किया जाएगा।शिविर में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी हितग्राहियों को दी गई
समाधान शिविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा राशन कार्ड व शौचालय की स्वीकृति पत्र वितरण, दिव्यांग हितग्राहियों को व्हीलचेयर, बैसाखी व छड़ी वितरण, मछुआरों को जाल वितरण (मत्स्य विभाग) 12 छात्र-छात्राओं को जाति, आय और निवास प्रमाण-पत्र (शिक्षा विभाग), प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5 लाभार्थियों को चाबी प्रदान, गर्भवती महिलाओं को सुरक्षा किट, नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन (महिला एवं बाल विकास विभाग), नोनी सुरक्षा योजना के तहत प्रमाण पत्र विधायक रेणुका सिंह, कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी व जनप्रतिनिधियों ने वितरण किया। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले छात्रों का सम्मान किया गया
इसके अलावा बच्चों सहित सभी ग्रामीणों को बाल विवाह मुक्त कोरिया, नशा मुक्ति तथा जल संरक्षण के लिए आवा पानी झोंकी अभियान जैसे जनभागीदारी कार्यो की शपथ भी दिलाया गया
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मोहित पैकरा, एसडीएम श्री राकेश साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, ग्रामीण उपस्थित थे