समाजसेवी सुमिता शर्मा की सासू मां तथा सुरेंद्र शर्मा माइनिंग सरदार की माता पी देवी शर्मा 78 बर्ष का खडगवां का निधन शोक की लहर
कोतमा/ कोयलांचल क्षेत्र के राजनगर की समाजसेवी सुमिता शर्मा की सासू मां तथा सुरेंद्र शर्मा माइनिंग सरदार की माता पी देवी शर्मा 78 बर्ष का खडगवां मे सोमवार मंगलवार की रात्रि निधन हो गया है दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें। इस दुःख की घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों को ढांढस प्रदान करें कोयलांचल क्षेत्र के लोगों ने दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए श्रीजी अपने चरणों में दिवंगत आत्मा को स्थान देवे